जब मंत्री ‘टंकराम वर्मा’ ने छेड़ा छत्तीसगढ़ी ‘गाने’ का तराना! झूम उठी पब्लिक…VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : January 21, 2024 | 5:10 pm

रायपुर। कहावत है कि व्यक्ति चाहे कितने ही ऊंचे पद पर आसीन हो जाए लेकिन उसे अपनी पंरपरा और संस्कृति नहीं छोड़नी चाहिए। जिसे आत्मसात करने वाले बीजेपी सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा (Minister Tankram Verma) अपनी सरलता और सहजता के लिए जाने जाते हैं। इनके जीवन की सादगी में एक आम आदमी की झलक दिखती है। जो बताती है कि खुद की जमीन से जुड़े रहना ही सादा जीवन उच्च विचार का परिचायक है।

  • इस वक्त मंत्री टंकराम वर्मा के छत्तीसगढ़ी गाना सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। इसकी वीडियो इनके जमकर वायरल हो रही है। इसमें वे बड़े ही मधुर कंठ से छत्तीसगढ़ी में गाना (Song in chhattisgarhi) गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया है। लोगों ने इस वाक्या से यह जाना कि प्रदेश नए मंत्री टंकराम वर्मा को संगीत से लगाव है।

इस विडियो में वे गाते हैं, छइयाँ भुइयाँ ला छोड़ जवैय्या तैं थिराबे कहाँ रे…..!

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के रामनामियों कहा, हमारे पूर्वजों ने 150 साल पहले बता दिया था, इसी तिथि पर बनेगा श्रीराम का भव्य मंदिर

यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के बाद समाप्त होना चाहिए विवाद और कड़वाहट : मोहन भागवत

यह भी पढ़ें : वर्क फ्रॉम होम की नौकरी चाहने वालों के साथ अलग तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी