रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा (BJP State General Secretary Bharat Verma) ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बाबा सिद्दीकी के आज पार्टी से इस्तीफा देने पर तंज कसते हुए कहा कि दरअसल कांग्रेसी नेता ये अच्छे से समझ और जान चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी (Congress party) अब एक डूबता हुआ जहाज मात्र बनकर रह गई हैं। उसके सारे सवार धीरे – धीरे भाग रहे हैं। क्योंकि जहाज की स्टेयरिंग किसी और के हाथ में हैं और उसे परदे के पीछे से चलाने वाला नौसिखिया हैं ।
इस वजह से अपनी जान बचाने सारे सवार एक एक कर डूबते जहाज से कूद रहे है….? कल जबलपुर के महापौर और आज एक पूर्व महाधिवक्ता ने कांग्रेस की पार्टी से इस्तीफा दे दिया। श्री वर्मा ने आगे कहा कि जिस प्रकार देश इंडी एलायंस के एक एक साथी कांग्रेस को बीच मझधार में छोड़कर चले जा रहे हैं उसके बाद भी कांग्रेस के शहजादे अति आत्म विश्वास में सराबोर होकर अपनी ही डफली और अपना ही राग अलाप रहे हैं वो भी बिना सुर के …? कुछ दिन पूर्व ही महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी को छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ , सबका विकास का नारा बुलंद करते हुए देश में गांव , गरीब , महिला , किसान , युवा जैसे समग्र समाज के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं के सफ़ल क्रियान्वयन के लिए दिन रात जुटे हुए हैं। वहीं कांग्रेस केवल जातिवाद , अलगाववाद , सनातन विरोधी , विकास विरोधी , और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी बनकर रह गई हैं। आज भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता समर्पित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जी जान से समृद्ध और विकसित भारत के सपने को साकार करने में जुटा हुआ हैं। देश की जनता भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर निरंतर अपना समर्थन दे रही हैं अब कि बार 400 सीट पार का लक्ष्य निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी प्राप्त करेगी वहीं कांग्रेस दहाई तक का आंकड़ा भी न छू पाए ये संशय की स्थिति बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें : आत्मानंद स्कूल पर बोले अजय चंद्राकर! कहा-सिर्फ मेंटेनेंस में कांग्रेस ने किया ‘800 करोड़’ का घोटाला