दिल्ली। आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) की एक बड़ी बैठक हो रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी की मीटिंग (Rahul Gandhi’s meeting) में कुमारी सेलजा सहित भूपेश कैबिनेट के कई मंत्री और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच हाईकमान ने नेताओं को दिल्ली बुलावा भेजा था। बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कुमारी सेलजा टीएस सिंहदेव चरणदास महंत ताम्रध्वज साहू शिव डहरिया मोहम्मद अकबर कवासी लखमा जयसिंह अग्रवाल धनेन्द्र साहू सत्यनारायण शर्मा चंदन यादव सप्तगिरि शंकर उल्का विजय जांगिड़
मंगलवार को रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से कहा था कि इससे पहले भी चुनाव जहां हो रहे हैं उन राज्यों की बैठक हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में दो बैठकें हुई। बीच में राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे, अब आए हैं। अब बैठक फिर हो रही है। जबकि कुमारी सेलजा ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व की बैठक है, जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : रेडीमेड कपड़ा निर्माण से खुले ‘राेजगार’ के द्वार