CG-निकाय चुनाव का रण : शहर विकास को समर्पित होगा भाजपा का घोषणा पत्र

By : hashtagu, Last Updated : January 25, 2025 | 12:25 am

  • भाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक सम्पन्न

  • रायपुर। Chhattisgarh municipal elections छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। लेकिन अभी तक भाजपा और कांग्रेस में महापौर और निकाय अध्यक्षों के साथ पार्षदों के उम्मीदवारों का चयन होना बाकी है। ऐसे में अगर देखा जाए तो कांग्रेस से कई कदम भाजपा आगे दिख रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति (BJP Election manifesto committee) की बैठक हुई। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा समिति के संयोजक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सह संयोजक-विधायक सुनील सोनी उपस्थित थे।

    बैठक में घोषणा पत्र समिति के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और समिति के सदस्यों से सुझाव लिए गए। समिति के संयोजक पूर्व मंत्री व विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि नगर निगमों के समग्र विकास के हमारा घोषणा पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। हमारी जीत नगरीय निकाय चुनाव में विशाल होगी। जिसे ध्यान में रखते हुए यह घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है। जो शहरों के विकास के स्वरूप को समर्पित होगा।

    बैठक में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, चन्द्रशेखर साहू, विधायक नीलकंठ टेकाम, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रवक्ता दीपक म्हस्के, शशांक शर्मा, पूर्व महापौर सफीरा साहू, अंबिका यदु, उज्जवल दीपक, हेमंत पाणिग्रही शामिल थे।

    यह भी पढ़ें : CM सलाहकार ‘पंकज झा’ ने जड़ा सियासी Sixer ? कहा-कांग्रेस ने BJP का स्लोगन चुराया

    यह भी पढ़ें : CG-निकाय का चुनावी दंगल : जीत के तानबाने को बुनने में जुटी भाजपा ? साथ ही कांग्रेस और भूपेश पर प्रहार