CG-चुनावी जंग : मोतीलाल साहू का ‘सियासी’ हमला! बोले, सत्यनारायण शर्मा ‘गुंडगर्दी और फर्जी मतदान’ से जीतते रहे हैं!…VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : November 8, 2023 | 4:28 pm
- अगर हम रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां सत्यनारायण शर्मा जी विधायक हैं। लेकिन क्षेत्र की जनता आज भी बुनियादी जरुरतों के लिए तरस रही है। बार-बार शिकायतें आती हैं। यहां ठीक से पानी पीने की व्यवस्था ठीक नहीं है। अभी भी यहां बिजली की व्यवस्था नहीं है। सड़कें, जर्जर अवस्था में हैं। प्रदूषण फैला हुआ है। मतलब अव्यवस्था इस कदर है कि लोग त्रस्त है।
विधायक के परिवार और कांग्रेसियों की यहां गुंडागर्दी
उन्होंने कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के परिवार और कांग्रेसियों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा, इनके परिवार और कांग्रेसियों की गुंडागर्दी से क्षेत्र की जनता त्रस्त हैं। कहा, अवैध प्लाटिंग, जमीन के घोटाले। जहां जमीन दिखती है वहां कांग्रेस उसको हड़पने की सोचते हैं।
नशाखोरी पर भी साधा निशाना
माेतीलाल साहू ने कहा, नशाखोरी का कारोबार भी पूरे क्षेत्र में फलफूल रहा है कि कोई कल्पना नहीं कर सकता। वो भी विधायक के संरक्षण में,नशाखोरी के कारोबार करने वालों को खुली छूट मिली हुई है, जो इसका अवैध करोबार करते हैं।
शराबबंदी को लेकर कांग्रेस को लिया सवालों के घेरे में
बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने कहा, कांग्रेस ने शराबंदी के विषय को लेकर सत्यनारायण शर्मा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया। लेकिन इन्होंने कुछ किया नहीं। उसका कोई जवाब भी नहीं आया,पांच सालों में। उल्टा इनके क्षेत्र में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जनता त्रस्त है। कहीं भी विकास कार्य नहीं हुआ। इससे जनता परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो ऐसे में जनता अब कांग्रेस को बदलने के मूड में है। कहा, अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
- साहू समाज के चुनावी स्मीकरण को लेकर उन्होंने कहा, देखिए सभी जाति के मतदाता सब जगह हैं, एक आकड़ा होता है कि कुछ स्मीकरण बनाया जाता है। और रहा सवाल गढ़ का तो रायपुर ग्रामीण कभी कांग्रेसियों का गढ़ नहीं रहा।
कहा-पहला चुनाव सत्यनारायण शर्मा नंदकुमार साहू से चुनाव हारा था। और दूसरा चुनाव वह, 17 सौ वोट से जीता था। फिर गुंडागर्दी करके फर्जी मतदान कराया था। और तीसरा चुनाव बहुत लहर थी, तब 10 हजार से जीते। कहा, ऐसा नहीं है कि रायपुर ग्रामीण कांग्रेसियों का गढ़ है। इन्होंने जो अवैध मतदाता बनाके रखे हैं। फर्जी मतदाता उन पर इनका भरोसा है। गुंडागर्दी कराके और मतदान कराने की उनकी फितरत बनी हुई है। लेकिन इस बार जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है। इससे विधायक सत्यनारायण गुंडागर्दी और फर्जी मतदान नहीं करा पाएंगे।
यह भी पढ़ें : जब श्रीवास के ‘मुरीद’ हुए सांसद ‘रवि किशन’! बोले, यहां कर रहे हैं मुंबई ‘आओ’ मूवी में रोल दूंगा…VIDEO
यह भी पढ़ें : भाजपा की झूठ बोलने की शक्ति बढ़ी, कांग्रेस कोटवारों को देगी पदनाम : कमल नाथ