रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण (First phase in chhattisgarh) की 20 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक इन सीटों पर 22.97 प्रतिशत मतदान (22.97 percent voting) हो चुका है। कवर्धा के पंडरिया में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। यहां के भरवेपारा मतदान केंद्र पर सुबह से एक भी वोट नहीं पड़ा है।
दूसरी ओर नारायणपुर में 3 दिन पहले नक्सलियों के हमले में मारे गए भाजपा नेता रतन दुबे का परिवार भी वोट डालने पहुंचा। रतन के पिता के साथ उनकी बेटी मतदान करने आई थीं। इस दौरान रतन के पिता ने कहा कि, उनके बेटे की क्या गलती थी, कि उसे मार दिया। मेरे बेटे की पत्नी, भाई, बहू और मैं वोट देने आए हैं। नक्सल समस्या का हल निकलना चाहिए।
मोहला-मानपुर के औंधी, कोंडागांव के किबई बालेंगा, कवर्धा के मतदान क्रमांक 229 और भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126, बोदला, राजनादगांव के पुराना ढाबा और टांका पारा में ईवीएम मशीनें बंद थीं, जिसके चलते मतदातओं को देर तक इंतजार करना पड़ा।
सुबह 11 बजे तक इन सीटों पर 22.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर जिले में 33.35% हुई है। इसमें तीन सीटें आती हैं। जबकि सबसे कम मतदान बीजापुर में सिर्फ 9.11 प्रतिशत हुआ है। खास बात यह है कि सुकमा के ही नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है।
खुज्जी 7 25
डोंगरगढ़ 9 21.5
डोंगरगांव 12.4 18.06
राजनांदगांव 5 14
अंतागढ़ 17.44 28.84
कांकेर 15.09 34.65
भानुप्रतापपुर c16.9 36.1
कवर्धा 13 23.25
पंडरिया 12 21
केशकाल 12.84 27.63
कोंडागांव 14 32.5
खैरागढ़ 6 23.21
नारायणपुर 11 21.6
चित्रकोट 2.5 11.3
जगदलपुर 6.41 18.36
बस्तर 5.55 19.97
बीजापुर 4.5 9.11
मोहला-मानपुर 9 27
कोंटा 4.21 12.39
दंतेवाड़ा 10.18 16.2
यह भी पढ़ें : आलिया ने बेटी राहा के पहले जन्मदिन की तस्वीरें की शेयर