CG-Inside Story : फोर्स की ‘सर्चिंग’ से नक्सलियों के छूटे हौंसले! 8 घंटे की ‘मुठभेड़’ में 13 नक्सली ढेर

By : hashtagu, Last Updated : April 3, 2024 | 9:28 pm

रायपुर। विष्णुदेव सरकार ने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से नक्सलियों के पांव उखाड़ फेकेंगे। एेसे में नक्सली मूवमेंट पर कड़ी नजर रखे जाने लगी थी। ऐसे में छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में 8 घंटे की मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया (13 Naxalites killed) है. सुरक्षाबलों को इलाके में कुख्यात नक्सली पापा राव की मौजूदगी का इनपुट मिला था जिसके बाद बीजापुर के थाना गंगालूर में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिये निकली. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 3 महिला माओवादी सहित कुल 13 माओवादियों के शव बरामद हो गए हैं।

Naksli Hamla

Bijapur Nksli Hamle

फोर्स की सर्चिंग से नक्सलियों के छूटे हौंसले

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली प्रति वर्ष मार्च से जून माह के बीच गर्मी के मौसम में अपनी गतिविधियां तेज कर देते हैं. इस दौरान बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर बड़ी संख्या में हमले हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इससे पहले सुरक्षाबलों ने 27 मार्च को बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया था. बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा गांव के जंगल में मंगलवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली समेत 10 नक्सलियों के शव बरामद किए। इलाके में तलाश अभियान जारी रहा. आज सुबह जब इलाके में तलाश की गई तब तीन और नक्सलियों के शव बरामद हुए।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया में चला ट्रेंड ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार’