रायपुर। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने कहा कि, हम आज भूपेश बघेल की भ्रष्टाचार की सरकार (Bhupesh Baghel’s government of corruption) को देख रहे हैं। कभी आपने सोचा, कभी देखा कि किसी मुख्यमंत्री से जुड़े अधिकारी सालों जेल में हों। प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या चाहिए? भ्रष्टाचार तो माथे पर लिखा हुआ है। नड्डा शनिवार देर रात रायपुर में पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
रायपुर के अम्लीडीह इलाके में अगले दिन रविवार सुबह पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के लिए खास इंतजाम किए गए थे। नड्डा के साथ सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे। नड्डा आज कवर्धा के पंडरिया और राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
नड्डा ने शनिवार रात प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रायपुर जिला ग्रामीण विधानसभा समन्वय समिति संचालन समिति और प्रवासी प्रभारी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने लोगों के साथ धोखा किया, युवाओं के साथ धोखा किया, महिलाओं के साथ धोखा किया। शराब घोटाला हुआ है। पहले भूपेश बघेल कहते थे शराब बंद कर दूंगा और फिर शराब में घोटाला कर दिया।
आरोप लगाया कि, भूपेश सरकार ने माइनिंग में घोटाला किया, रेत में घोटाला किया, नौकरी में घोटाला किया तो यह घोटाला मंत्री हैं। गोठान में भ्रष्टाचार किया। कहीं जगह छोड़ी नहीं। रायपुर-छत्तीसगढ़ का विकास भाजपा के समय हुआ था। सड़कें बनीं, बड़े-बड़े ब्रिज बने, बाईपास बना था। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बना था। हम बनाने वाले हैं वह बिगड़ने वाले हैं।
नड्डा ने कहा कि, हम भूपेश बघेल जी की अकर्मण्य सरकार को देख रहे हैं, जिस तरीके से अविश्वसनीय अकल्पनीय घटनाओं को देख रहे हैं। इसलिए अब अब आगे का खेल बिगड़ना नहीं बनाना है, कमल को खिलाना है। इस भ्रष्टाचारी सरकार को घर में बैठाकर आराम कराओ और भारतीय जनता पार्टी को आगे बढाओ।
7 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर भी नड्डा ने प्रदेश के नेताओं से रिव्यू लिया, उन्हें जल्द से जल्द जिन सीटों पर चुनाव होने हैं वहां सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। नड्डा ने कहा, सब लोग अपने बूथ पर जाकर एक-एक मतदाता से मुलाकात करें। उन्हें अपनी बात बताएं, उनकी बात भी सुने और दोनों का समावेश करके आगे की यात्रा को तय करें।
नड्डा ने आगे कहा, मैं यहां यह भी कहना चाहूंगा कि आप सब लोगों से यह निवेदन जरूर करें कि आपने अपना मत जरूर देना है और मत देने के लिए लोगों को प्रेरित करें। वोट आपके पक्ष में दें या ना दें लेकिन प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए वोट का आग्रह आप सब की तरफ से होना चाहिए यह मेरा निवेदन है।
जेपी नड्डा रविवार को पंडरिया में विधानसभा प्रत्यशी भावना बोहरा के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। यहां पहले चरण में चुनाव होने हैं। नड्डा इस रैली में कार्यकर्ताओं में नया जोश व उत्साह भरेंगे। नड्डा की पंडरिया में दोपहर 2 बजे शासकीय स्कूल में जनसभा होगी।
नड्डा से मुलाकात के दौरान प्रदेश के नेताओं ने बताया कि जल्द ही घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। आने वाले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं भी होनी हैं, इसे लेकर भी नड्डा ने भीड़ जुटाने और कार्यक्रम को कामयाब करने के निर्देश दिए हैं। नड्डा जब रायपुर में मन की बात कार्यक्रम में थे, उसी समय अरुण साव लोरमी में कार्यक्रम में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 2024 में ओबीसी वोटरों को साध कर जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश में भाजपा