रायपुर: छत्तीसगढ़ के 2100 करोड़ रुपये के शराब घोटाले (Liquor scam) में कारोबारी विजय भाटिया की गिरफ्तारी के बाद जांच तेज हो गई है। ईओडब्ल्यू ने भाटिया को 1 जून को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ ब्राजील भागने की तैयारी में था। गिरफ्तारी के बाद 2 जून को उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईओडब्ल्यू को 4 दिन की रिमांड मिली। अब 6 जून को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जांच में सामने आया है कि भाटिया ने ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के जरिए विदेशी कंपनियों से शराब खरीदकर सरकार को सप्लाई की। इस दौरान 10% कमीशन लिया गया, जिसमें से 40% हिस्सा भाटिया और उसके करीबियों को मिलता था। रिपोर्ट के मुताबिक भाटिया ने इस घोटाले से 4 साल में करीब 15 करोड़ रुपये कमाए। इस घोटाले में पहले ही कई बड़े नाम जैसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और कारोबारी अनवर ढेबर जेल में हैं। भाटिया की गिरफ्तारी के बाद कुछ और हाई प्रोफाइल लोगों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।