CG-Political Story : 2028 में ‘दोबारा सत्ता’ में आने की BJP ने लिख ‘डाली’ पटकथा!
By : madhukar dubey, Last Updated : December 13, 2023 | 10:15 pm
- कहने का आशय है कि किसी भी सत्ता पाने के साथ ही उसके फिर 5 साल बाद रीपिट होने के बीजारोपण होता है। वो चीजें बीजेपी में दिख रही है। यानी अगले 2028 में फिर बीजेपी (BJP again in 2028) आएगी। क्योंकि बीजेपी ने जिन चेहरे को मौका दिया है और बीजेपी के अनूठे प्रयोग की लोकप्रियता इस कदर हो गया है कि लोग खुद चाय-पान और दुकानों पर ही नहीं सार्वजनिक स्थानों पर तारिफ कर रहे हैं कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी सीएम दिया है। साथ ही क्षेत्रीय और जातीय स्मीकरण को साध लिया है। यहां से लोकसभा की राहें आसान होंगी, साथ ही 2028 में फिर बीजेपी की सरकार आएगी। वैसे ये आने वक्त बताएगा, बहरहाल विश्लेक यही बता रहे हैं।
जनघोषणाओं और मोदी की गारंटी की यहां बात नहीं हो रही है। बल्कि सत्ता की जंग में फंसी राजनीतिक दलाें की तुलना में बीजेपी का प्रोफेशनल सियासी मैनेजमेंट। खैर इसके लिए राजनीति के चाणक्य अमित शाह और मोदी के काम की। ये सच है कि पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने यह दिखा दिया कि राजनीति किसी की विरासत नहीं है। जो अच्छा काम करेगा उसे पार्टी आगे बढ़ाएगी। इसके आलावा अमित शाह ने मोदी का वह नारा, जिसे वह अक्सर कहते हैं, सबका साथ-सबका विकास। जिसे चरितार्थ करते हुए बीजेपी ने अप्रत्याशित तरीके से फैसले लेती है। जहां छत्तीसगढ़ में पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया और मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्ग से आने वाले मोहन यादव को सीएम की कमान। साथ राजस्थान में बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंका दिया। बहरहाल, यही अनूठा प्रयोग देश की जनता के मानस में बीजेपी की छवि दूसरी अन्य पार्टियों से अलग छवि बनाती है।
यह भी पढ़ें : Inside Story : विष्णुदेव ने अपने ‘दोनों डिप्टी CM’ को बैठाया कुर्सी पर! इसके सियासी मायने