CG स्टोरी : फर्जी नियुक्ति का ऐसे चला खेल ! खुली पोल तो गई नौकरी

By : hashtagu, Last Updated : May 8, 2025 | 1:48 pm

बलरामपुर। (Balrampur fake appointment) फर्जी नियुक्ति के आधार पर नौकरी कर रहे 3 कर्मचारियों को कलेक्टर ने बर्खास्त (Collector dismissed 3 employees) कर दिया है. यह मामला जनपद पंचायत कार्यालय वाड्रफनगर का है, जहां नियम विरुद्ध कर्मचारियों की भर्ती की गई थी. RTI कार्यकर्ता ने मामले की शिकायत बलरामपुर कलेक्टर से की थी।

बता दें कि डाटा एंट्री आपरेटर इसहाक खान, मनोज गुप्ता और भृत्य अजय देवांगन की नियम विरुद्ध भर्ती हुई थी. तीनों को 10 सालों से वेतन का भुगतान भी किया जा रहा था. RTI कार्यकर्ता ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद बलरामपुर कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लिया और तीनों कर्मचारियों को पद से बर्खास्त किया।

Naukari

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh में बदला मौसम : 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी