CG-चुनाव प्रचार का ‘अनूठा’ अंदाज! कांग्रेस ने ‘उतारे’ जादूगर…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : October 27, 2023 | 7:35 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) में प्रचार के भी कई नजारे देखने को मिल रहे हैं। जहां सोशल मीडिया पर सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार करने में जुटी हैं। वहीं बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर में जादूगर (Magician) की टोली चुनावी प्रचार में उतरी है। जहां एक वायरल विडियो में एक जादूगर गांव के बच्चों को जादू दिखा रहा है। वह अपने एक थैली से पंजा निशान निकालकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करता दिखाई दे रहा है। इस विडियो को सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ में क्या जादूगर जिताएगा कांग्रेस को चुनाव?
- बस्तर संभाग के भानुप्रतापुर विधानसभा में गज़ब प्रचार चल रहा है भाई
छत्तीसगढ़ में क्या जादूगर जिताएगा कांग्रेस को चुनाव?
बस्तर संभाग के भानुप्रतापुर विधानसभा में गज़ब प्रचार चल रहा है भाई pic.twitter.com/8tRRzL3o3R
— Ravi Miri ABP News (@Ravimiri1) October 26, 2023
यह भी पढ़ें : नामांकन रैली में दहाड़े ‘रविशंकर’ ! BJP के 3 प्रत्याशियों ने ‘हजारों कार्यकर्ताओं’ के साथ भरा नामांकन