CG-Untold Story : संगठन के प्रति समर्पित ‘पुरंदर मिश्रा’ की करिश्माई नेता की बनी छवि! अब लोकसभा चुनाव की जंग में उतरे

By : madhukar dubey, Last Updated : March 3, 2024 | 6:20 pm

रायपुर। पुरंदर मिश्रा रायपुर उत्तर विधानसभा (Purandar Mishra Raipur North Assembly) से BJP के ऐसे विधायक हैं, जो पार्टी के प्रति सैदव समर्पित भाव से जुड़े हैं। उन्होंने कभी जीवन में कोई पद की अपेक्षाएं पार्टी से नहीं पाली। बल्कि वे नि:स्वार्थ भाव से सिर्फ पार्टी के हर अभियान में जुटे रहें। इन्होंने अपनी राजनीतिक जमीन महासमुंद जिले के बसना और सरायपाली को बनाई। इसके अलावा वे रायपुर के उत्तर विधानसभा को भी साधे रखा। वह भी खुद के लिए पार्टी के लिए वे एक साथ 3 विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे। यानी अगर देखा जाए तो वे रायपुर के साथ-साथ महासमुंद के अंचल के विधानसभा में अपनी राजनीतिक सक्रियता वर्षों से बनाए रखी। इसके चलते वे धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में अपनी छवि राजनेता कम और एक समाज सेवक के रूप में बनाई। इन्होंने अपने राजनीतिक सफर के साथ रायपुर में भगवान जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराकर बीजेपी की सनातनी विचारधारा को पुष्ट किया। इनकी छवि का लाभ बीजेपी को ओडिशा में भी मिलता है, क्योंकि वहां भी उनकी राजनीतिक पकड़ है।

  • यही कारण भी है कि छत्तीसगढ़ में उडिया मतदाताओं को भी साधने वे कामयाब रहे। उनके हर चुनावी और राजनीतिक मिशन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ भर से कार्यकार्ताओं की फौज है।, जो उनकी एक पहल पर सभी वालंटियर बीजेपी के लिए दिनरात काम करते हैं। जो बीते विधानसभा चुनाव में दिखा। उस वक्त ऐसा लगा रहा था, कि रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा नहीं, बल्कि हर एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा था। आखिकार उनके सहज और सरल स्वभाव के चलते उन्हें रिकार्ड मतों से जीत मिली।

Purander Mishra

आइए उनके राजनीतिक सफर के कुछ अनछुए पहलुओं को जानते हैं

  • भाजपा के विधायक पुरन्दर मिश्रा अपने लम्बे राजनीतिक सफर में इस प्रयास में हमेशा लगे रहे कि वे महासमुंद जिला के अंतर्गत आने वाले बसना विधानसभा का नेतृत्व करें। परंतु पार्टी ने उन्हें बसना से पिछले कई चुनावों में एक बार भी उम्मीदवार नहीं बनाया। बावजूद उन्होंने कभी पार्टी लाइन से हट कर बगावती तेवर नहीं दिखाए। बल्कि वे यहां से विधायक न होते हुए भी जनता की सेवा में इस कदर समर्पित रहे कि यहां की जनता पिछले 20 वर्षों तक यह भूल गई थी कि उनका विधायक कोई और है!

इस तरह बसना विधानसभा का पूरा क्षेत्र भाजपा मय होते चला गया। पुरन्दर मिश्रा सामान्य बोल चाल में अक्सर यह बोला करते थे कि उन्हें पार्टी से टिकट मिला तो उनकी जीत सुनिश्चित है। पर हंस कर यह भी बोलने नहीं चूकते थे कि उन्हें टिकट मिले जब न! और देखिए उनकी किस्मत कहें या धैर्य की परीक्षा इस बार के चुनाव में उन्हें जब कर्म भूमि बसना के बजाय अपने धर्म भूमि रायपुर उत्तर से मैदान में उतार दिया गया,तो उन्होंने यह युद्ध भारी मतों से जीत कर साबित कर दिया कि वे चुनाव जीतना जानते हैं।इस तरह प्रदेश की राजनीति में पुरन्दर मिश्रा का नाम उस श्रेणी में भी जुड़ गया जो अपने क्षेत्र के इतर भी चुनाव जीत सकने की क्षमता रखते हैं।

Purander Mishra0002

  • बसना और सरायपाली क्षेत्र वह इलाका है, जो पुरन्दर मिश्रा का कर्म क्षेत्र रहा है। राजधानी रायपुर में निवास करने के बावजूद पिछले दो दशक से सप्ताह में 3 से 4 दिन का समय वे इस क्षेत्र को देते रहे और वे ऐसा कर इस पूरे क्षेत्र में अपनी जमीन मजबूत करने के साथ ही बीजेपी को भी और मजबूत करते रहे। पूरे अंचल में सघन दौरा, पदयात्रा कर भाजपा की विचारधारा को दूरस्थ अंचल तक पहुंचाने लगे रहे यही वजह है कि इस विधानसभा से एक बार भाजपा तो एक बार कांग्रेस जीतते रही।

इस बार हुए विधानसभा के चुनाव में वे रायपुर उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी बनाये जाने की वजह से पिछले कई महीनों से उनका बसना क्षेत्र में जाना अवरुद्ध सा हो गया था।जबकि पुरन्दर मिश्रा का बसना से एक तरह से भावनात्मक जुड़ाव रहा है। आज जब वे विधायक के रूप में बसना क्षेत्र में पहुंचे तो मानो वहां के लोगों को ऐसा महसूस हुआ उनका वर्षों का सपना साकार हो गया और हजारों की संख्या में लोग उनके स्वागत में रोड़ पर उतर आए। जगह-जगह ऐतिहासिक स्वागत के साथ उनका अभिवादन किया गया।लग रहा था जैसे विधानसभा के परिणाम आज ही आये हों।

Purander Mishra0001

भाजपा की ऐतिहासिक जीत से लेकर सत्ता में वापसी को लेकर विधायक पुरन्दर मिश्रा का मानना है, चुनाव एक युद्ध है, ये केवल एक चुनावी जुमला नहीं है। इस युद्ध के दो सबसे बड़े योद्धा नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं जो इस पर अमल भी करते हैं। पुरन्दर मिश्रा आगे कहते हैं,प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी केवल हिंदुत्व के भरोसे न रहकर, उम्मीदवारों का चयन करते समय जाति, उप-जाति, सामाजिक संरचना और निर्वाचन क्षेत्रों की दूसरी बारीकियों पर भी गहराई से गौर करके रणनीति तैयार करती है और भाजपा के जीत का यही गुरुमंत्र भी है।

  • इसीलिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आज गर्व से दावा करती है कि सदस्यता के हिसाब से यह विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।उनका मानना है पार्टी के जीत का यह सिलसिला अब कभी रुकने वाला नहीं है।मिश्रा का मानना है। अगर आप चुनाव से छह महीने पहले अपने एसी कमरों से निकलेंगे, लोगों के पास जाएंगे तो आप चुनाव नहीं जीत पाएँगे। अगर आप चुनाव जीतना चाहते हैं तो आपको लगातार काम करते रहना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेत्री ने थामा ‘BJP’ का दामन! किरणदेव ने दिलाया प्रवेश

यह भी पढ़ें : Political Story : ‘PM मोदी का पत्र’ लेकर चुनावी जंग में कूदेगी BJP! इसके सियासी मायने

यह भी पढ़ें :IANS interview :पीएम मोदी की चर्चा चारों ओर, भाजपा मजबूत स्थिति में