CG-जागो-वोटर-जागो : नेता जी के ‘लालच’ में न आएं! नाट्य ‘रुपांतरण’…VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : November 1, 2023 | 4:48 pm

रायपुर। चुनावी मौसम में प्रत्याशी जीतने के लिए लोगों को प्रलाेभन देकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करते हैं। यही कारण भी है कि तमाम जगहों से सामग्री जब्त किया जा रहा है। इसलिए मतदाताओं को जागरुक (Voters aware) करने के लिए इस समय सोशल मीडिया पर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए नाट्य रुपांतरण के विडियो (Video of dramatization) वायरल किए जा रहे हैं। ताकि मतदाता किसी के सामान-पैसे सामग्री के लालच में न आएं। जिसे लेकर एक नाट्य रुपांतरण के जरिए कहानी दिखाई गई है कि कैसे नेता जी 500-500 रुपए में वोट खरीदकर चुनाव जीत जाते हैं। फिर जब वे लोग अपनी समस्या के लिए जाते हैं तो नेता जी पूछना तो दूर, उन्हें पहचानते तक नहीं हैं।

सक्ती जिले में उड़न दस्ते ने पकड़ी सामग्री

आज सक्ती जिले में उड़न दस्ता ने कार्रवाई करते हुए खेल सामग्री रखे गोदाम में मारा छाप मारा। जहां चुनाव में बांटने के लिए रखी गई क्रिकेट किट जब्त की गई है। जानकरी के मुताबिक, सक्ती जिले में उड़न दस्ता की टीम को एक गोदाम में चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए खेल सामग्री रखने की सूचना मिली, जिसपर एक्शन लेते हुए टीम ने गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने मौके से बरामद 500 क्रिकेट किट जब्त कर ली है. जब्त किट की कुल कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है। गौरलतलब है कि जिले में उड़नदस्ता दल लगातार कार्रवाई कर रहा है। राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता ही एक-दूसरे की शिकायत निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों से कर रहे हैं। इससे सामग्री जब्ती करने में सहूलियत भी मिल रही है।

यह भी पढ़ें : CG विधानसभा चुनाव : नक्सली ‘धमकी’ से अलर्ट!