चंदेल ने कहा-जलाशय खाली कराने वाले अधिकारी का निलंबन पर्याप्त नहीं

By : madhukar dubey, Last Updated : May 26, 2023 | 7:33 pm

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने कहा, महंगे मोबाइल के लिए जलाशय को खाली करने वाले अधिकारी का निलंबन (Suspension of officer) ही पर्याप्त नहीं। उसको बर्खास्त किया जाना चाहिए। साथ ही उसने जिस विभागीय अधिकारी को फोन किया था, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके आलावा उसकी मोबाइल की जांच की जानी चाहिए।

आखिर वह किसके शह पर भय मुक्त होकर इतना बड़ा कदम उठा लिया। जिसे विभागीय अधिकारी ने नजरअंदाज कर दिया था, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे के बहाने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। कहा, भूपेश जी बताएं, क्या इनके राज में अधिकारियों को भ्रष्टाचार और मनमानी की छूट क्यों मिली है। इसके पीछे कांग्रेस सरकार की शह है। आज 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया है। लेकिन सिर्फ निलंबन करना और जिम्मेदार विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना कई सवाल खड़े करते हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : मंत्री डहरिया बोले, फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी!