चंदेल का वार! बोले, भूपेश दिल्ली में दे रहे हैं ‘भ्रष्टाचार’ कमाई का हिसाब

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)....

  • Written By:
  • Updated On - August 26, 2023 / 08:55 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने राजनीतिक सलाहकार के सट्टा कनेक्शन मामले में दिल्ली जाकर भड़ास निकालने के साथ ही कांग्रेस कंपनी के कमांडरों को सारे कारनामों का हिसाब दे रहे हैं कि जो किया, आपके लिए किया। आपकी मांग पूरी करने छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाया गया है। जो हालात सामने आ रहे हैं, उसके लिए आप ही जिम्मेदार हैं। भूपेश बघेल प्रियंका गांधी से इसके अलावा आखिर छत्तीसगढ़ कि और क्या बातें साझा कर सकते हैं क्योंकि भ्रष्टाचार के अलावा पांच साल में छत्तीसगढ़ में और कुछ हुआ ही नहीं है। कांग्रेस भ्रष्टाचार को छुपाने की लाख कोशिशें करें, हकीकत सामने आ ही जाती है। यह हर एक घोटाले के रूप में आये दिन सामने आ रही है। मुख्यमंत्री द्वारा ईडी के खिलाफ दिल्ली में जो कहा गया, वह स्पष्ट कर रहा है कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ लूटने की छूट चाहिए। कांग्रेस सरकार ने 5 साल तक जो लूटखसोट की है, वह उजागर हो रही है तो मुख्यमंत्री अपने कर्मकांडी साथियों के बचाव में खुलकर सामने आ रहे हैं।

भ्रष्टाचार का कांग्रेसी लाइसेंस अब रिन्यू नहीं हो सकता

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश बघेल हर भ्रष्टाचार का भेद खुलने के फौरन बाद भ्रष्टाचारियों के पैरोकार बनकर क्यों खड़े हो जाते हैं। क्या कांग्रेस ने भूपेश बघेल सरकार को लूट का लाइसेंस जारी किया है। यदि ऐसा किया है तो देश की जांच एजेंसियां इसका दंड दिलवाने में सक्षम हैं। वे अन्वेषण कर रही हैं, भ्रष्टाचारी बेनकाब हो रहे हैं। काली कमाई निकल रही है। साक्ष्य के साथ भ्रष्टाचारियों को कानून के सुपुर्द किया जा रहा है और भ्रष्टाचार के तमाम आरोपी जमीन आसमान एक करके भी जमानत को तरस रहे हैं। क्या वजह है कि सारे भ्रष्टाचारियों से भूपेश बघेल हमदर्दी दिखाते हैं। जब भी जांच एजेंसियों की पैनी नजर काले कारनामों पर पड़ती है तो भूपेश बघेल उस पर सफेद चादर चढ़ाने निकल पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें : Interview : ‘अजीत जोगी-रमन-भूपेश’ में बेहतरीन ‘मुख्यमंत्री’ कौन!..VIDEO