चरण पादुका योजना का पुनः शुभारंभ, तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिला मोदी गारंटी का लाभ
By : hashtagu, Last Updated : June 30, 2025 | 12:02 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने दुर्ग जिले के जामगांव में ‘चरण पादुका योजना’ का पुनः शुभारंभ करते हुए महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को अपने हाथों से चरण पादुका पहनाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना केवल पादुकाएं देने तक सीमित नहीं, बल्कि यह उन लाखों संग्राहकों के परिश्रम और स्वाभिमान का सम्मान है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी जंगलों से वनोपज एकत्र कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब राज्य के 12 लाख 40 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को सीधे लाभ मिलेगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ का एक और वादा है जिसे राज्य सरकार ने पूरा किया है।
सीएम साय ने कहा: “हमारी सरकार वनवासियों और संग्राहकों के जीवन स्तर को सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। चरण पादुका योजना उन मेहनती हाथों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, जो जंगलों की पगडंडियों से होकर प्रदेश की समृद्धि तक पहुँचते हैं।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक छत्तीसगढ़ की वनोपज परंपरा को जीवित रखे हुए हैं और लाखों परिवारों की आजीविका इसी पर निर्भर है। सरकार उनकी हर आवश्यकताओं और अधिकारों को प्राथमिकता देती है।
यह योजना न केवल भौतिक सुविधा है, बल्कि यह सामाजिक सम्मान, गरिमा और सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है।




