Abhishek Bachchan ने तोड़ी चुप्पी, बोले- “Aishwarya संग रिश्ते पर अफवाहों से परिवार प्रभावित”
By : hashtagu, Last Updated : June 30, 2025 | 11:47 am

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhisekh Bachchan) ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रिश्ते को लेकर पिछले एक साल से चल रही अटकलों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। जहां अब तक दोनों ने अलगाव की खबरों पर चुप्पी साध रखी थी, वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि ये अफवाहें उनके और उनके परिवार के लिए कितनी तकलीफदेह रही हैं।
Etimes को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, “पहले जो बातें मेरे बारे में कही जाती थीं, उनका मुझ पर कोई असर नहीं होता था। लेकिन अब मेरे पास एक परिवार है और ये बातें बहुत परेशान करती हैं। अगर मैं सफाई भी दूं, तो लोग उसे भी घुमा देते हैं। क्योंकि नकारात्मक खबरें बिकती हैं। आप मेरी ज़िंदगी नहीं जी रहे, आप उन लोगों को जवाबदेह नहीं हैं जिन्हें मैं हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “जो लोग इस तरह की नकारात्मक बातें फैलाते हैं, उन्हें अपने ज़मीर से जवाब लेना चाहिए। यह केवल मेरे बारे में नहीं है। इसमें परिवार भी शामिल होता है। ट्रोलिंग का एक उदाहरण देता हूं।”
अभिषेक ने एक ट्रोल का ज़िक्र किया जिसने उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके करीबी दोस्त सिकंदर खेर ने उस ट्रोल की पोस्ट का जवाब देते हुए उसका पता सार्वजनिक कर दिया और कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने आकर बात करे।
अभिषेक ने कहा, “किसी के पीछे कंप्यूटर स्क्रीन के पीछे छुपकर कुछ भी कह देना बहुत आसान है। आप ये नहीं समझते कि आप किसी को चोट पहुँचा रहे हैं। चाहे कोई कितना भी मजबूत हो, असर तो होता है। अगर हिम्मत है, तो सामने आकर कहो।”
उन्होंने ट्रोलर्स को ललकारते हुए कहा, “अगर आप इंटरनेट पर कुछ कह सकते हैं, तो सामने आकर कहने की हिम्मत भी रखिए। अगर कोई मेरे सामने आकर कुछ कहता है, तो मैं उसकी बात का सम्मान करूंगा।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो
अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म ‘कालिधर लापता’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है और इसमें दैविक भगेला व जीशान अय्यूब भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 4 जुलाई को ZEE5 पर प्रीमियर होगी।