Chattisgarh : विधायकों के नए आवास का मास्टर प्लान : 122 करोड़ की लागत से बनेंगे, होगी ये लग्जरी सुविधाएं
By : hashtagu, Last Updated : April 7, 2025 | 1:22 pm

रायपुर। (Nava Raipur New residences of MLAs) अगले विधानसभ चुनाव से पूर्व नवा रायपुर में 122 करोड़ की लागत (Cost of Rs 122 crore) से विधायकों के लिए नया विश्राम गृह बनेगा। इसके लिए सेक्टर-25 में करीब 45 एकड़ जमीन निर्धारित कर ली गई है। इसके निर्माण में 30 माह लगेंगे। अगले विधानसभा चुनाव से पहले यह बनकर तैयार हो जाएगा। नए विश्रामगृह के लिए 9 ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक ब्लॉक तीन मंजिल का होगा। हर मंजिल में तीन फ्लैट होंगे। इस तरह कुल 81 फ्लैट बनाए जाएंगे। हर फ्लैट करीब 3500 वर्ग फीट का होगा। इसमें तीन बेडरूम, ऑफिस, बेटिंग रूम, ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, गार्ड रूम, किचन और सर्वेंट क्वार्टर होंगे। हर फ्लैट के लिए दो कार पार्किंग के हिसाब से पार्किंग की सुविधा होगी। वीआईपी के लिए अलग से 50 कार की पार्किंग और आगंतुकों के लिए अलग पार्किंग होगी। यहां चारों तरफ से आना-जाना हो सकेगा।
वीआईपी गेस्ट हाउस में 8 कमरे डाइनिंग और किचन भी होंगे
यहां एक वीआईपी गेस्ट हाउस भी बनाया जा रहा है। इसमें आठ कमरे हैं, जिसमें डाइनिंग और किचन भी होंगे। पीडब्ल्यूडी के स्टाफ के लिए भी क्वार्टर बनाए जाएंगे। यह मंत्रालय की बायीं ओर स्थित है। आसपास ही नया विधानसभा भवन भी बन रहा है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निवास तैयार हो चुके हैं। पास ही मंत्रालय, सचिवालय और राजभवन भी बन रहा है।
ये सुविधाएं भी मिलेंगीं
नए विधायक विश्राम गृह परिसर में वाच टावर, पंप हाउस, विद्युत सब स्टेशन, लैंड स्केपिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी। इस कॉम्पलेक्स में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, मल्टीपरपज हॉल, बैंक, स्वास्थ्य सुविधा व प्रशासनिक सुविधा की भी योजना है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में माओवाद के दंश से ये जिले हुए मुक्त : केंद्र इन्हें अब नहीं देगा नक्सल फंड
यह भी पढ़ें : रायपुर मास्टर प्लान में हो गया सब बंटाधार, मूणत की मांग पर शुरू होगी जांच
यह भी पढ़ें : भारतमाला परियोजना के मुआवजा में 220 करोड़ का भ्रष्टाचार : EOW ने की जांच शुरू