चरणदास महंत के ‘जूते मारने’ वाले बयान पर भड़के ‘चौलेश्वर चंद्रकार’! महंत के ‘जिंदल कनेक्शन’ पर खोले राज

By : hashtagu, Last Updated : April 2, 2024 | 10:45 pm

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता चरणदास महंत (Charandas Mahant) के कांग्रेस पार्टी छोड़ने वालों को जूत मारने जैसे अशोभनीय बयान पर भाजपा नेता चौलेश्वर चंद्राकर (BJP leader Choleshwar Chandrakar) ने पलटवार किया। कहा-चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष का बयान अशोभनीय असंस्कारिक हिंसात्मक बयान देने वाले तत्काल माफी मांगे विरोध का सामना झेलने को तैयार रहें।

बीजेपी नेता डा. चौलेश्वर चंद्राकर बयान जारी कर कहा है कि नवीन जिंदल भारत देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति के रूप में गिने जाते हैं। एक जमाने में कांग्रेस के बड़े नेता भी रहे। इनके परिवार की माता जी हरियाणा सरकार में मंत्री है। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है और उन्हें बीजेपी से लोकसभा का टिकट मिल गया है। इससे उनके सिर दर्द हाेने लगा है। ऐसे में वे खुद का मानसिक संतुलन ही लगातार खोते जा रहे हैं।

  • कहा-आज कांग्रेस पार्टी तो खुद का कुनबा नहीं संभाल पा रही है। परिवारवाद की रीति नीति कांग्रेस की अब तो पहचान बन चुकी है। इसके नक्शेकदम पर चरणदास महंत भी चल रहे हैं। इन्होंने परिवारवाद पर विश्वास करते हुए अपनी पत्नी को फिर से लाेकसभा का टिकट दिलाया है। इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। वे आम कार्यकर्ताओं के हक मार कर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं।

चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा, खुद को गांधीवादी बताने वाले चरणदास महंत को पहले अपने चरित्र की चिंता करनी चाहिए। हिंसात्मक बयानबाजी कर वाह वाही लूटने का प्रयास न करें। कहा हजारों लाखों लोगों को रोजगार और आवास देने वाले जिंदल परिवार के नीवन जिंदल के बहाने कांग्रेस छोड़ने वालों को जूता मारने जैसा बयान अशोभनीय है।

उन्होेंने कहा चरणदास महंत मध्यप्रदेश के राजनीतिज्ञ के रूप में छत्तीसगढ़ के पावर फूल नेता के रूप में जाने जाते थे। चौलेश्वर चंद्राकर ने पूछा आपके संरक्षण में रायगढ़ और छत्तीसगढ़ में जिंदल कंपनी पैर पसार रही थी तो उस समय क्यों नहीं रोका। तब तो महंत मलाई खाते रहे। तब जिंदल के गेस्ट हाउस में रहकर सेवा लेते रहे। तब महंत जी मौज मस्ती का करने का अड्डा बना रखे थे।

  • श्री चौलेश्वर ने चरणदास पर सवाल दागते हुए कहा, आज छत्तीसगढ़ में जिंदल आपके लिए चुनौती बन गई है। कोरबा बिलासपुर संभाग में उद्योग धंधा पनपती रही सभी से आप का जुगाड़ होता रहा। चौलेश्वर ने चेतावनी देते हुए कहा नेता प्रतिपक्ष चरण दास आपने शब्दों को वापस लें, वरना आपके के खिलाफ प्रदेश भर में आम जनता के साथ विरोध करेंगे। चरणदास महंत को नसीहत देने हुए कहा आप कबीर पंथ के मानने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता हो। कांग्रेस सम्मेलन उदयपुर का चिंतन कर लेते तो यह नौबत नहीं आती। स्पष्ट शब्दों में कहा गया था एक व्यक्ति एक पद आप और आपके परिवार ने कई पदों को लेकर बैठे हो फिर भी संतोष नहीं है। अब मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।

ये यह है पूरा प्रकरण

नवीन जिंदल के कांग्रेस छोड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बड़ा बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान में कहा कि ऐसे लोगों को जूता मारना चाहिए। रायगढ़ और पूरा खदान को लूट लिया। छत्तीसगढ़ियों की ऐसी-तैसी किए हैं। जो कांग्रेस छोड़े हैं उनको दोबारा नहीं लेना है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नवीन जिंदल ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से पूर्व कांग्रेस सांसद और देश के बड़े उद्योगपति हैं। नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से 2004 से 2009 और 2009 से 2014 तक कांग्रेस से सांसद रहे हैं। हरियाणा की राजनीति में नवीन जिंदल का बड़ा मुकाम है।

यह भी पढ़ें : नितिन नबीन ने दिए चुनावी टिप्स! राजनांदगांव लोकसभा के 4 विधानसभाओं की बैठक

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : चुनावी जंग में ‘मुद्दे’ बने हथियार! ‘कमल-पंजे’ की सीधी भिड़ंत…

यह भी पढ़ें :चुनावी युद्ध : CM ‘विष्णुदेव’ का चला सियासी ‘सुदर्शन’ चक्र! कहा-कांग्रेस का ‘सूपड़ा’ होगा साफ…