Chhattisgarh : अकलतरा में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे! ट्रेनें रद्द…VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : July 27, 2023 | 5:49 pm

रायपुर। बिलासपुर मंडल के जांजगीर जिले में अकलतरा स्टेशन (Akaltara Station) के पास मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी (8 Wagons of Goods Train Derailed) से उतर गए है। ये डिब्बे बिलासपुर रेल मंडल की अप एंड डाउन लाइन पर आ जाने की वजह से बिलासपुर – रायगढ़ लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। वही कोयला आवागमन भी पूरी तरह से बाधित हो गया है। घटना कुछ ही देर पहले घटित हुई है। जिसके चलते घटना कैसे हुई इसकी जानकारी अभी सामने नही आई है। रेलवे के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मुयायना कर रहे है।

 रेलवे द्वारा अब इस मार्ग से आने-जाने वाली ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और रि शेड्यूल करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक रेलवे की ओर से इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिलासपुर से कोरबा की ओर एक एमटी रैक मालगाड़ी तेजी से पटरी पर दौड़ रही थी।

गौरतलब है कि अकलतरा फाटक से लगभग 30 मीटर आगे निकलते ही मालगाड़ी के डिब्बे धड़ाधड़ गिरते चले गए। अच्छा हुआ कि इस दौरान हावड़ा-मुबई की ओर से कोई भी ट्रेन अप एवं डाउन लाइन पर नहीं था। अन्यथा बड़ी दुर्घटना होती। फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। रेल अधिकारी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचने लगे हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)