Chhattisgarh : अमरजीत का वादा! सरकार बनी तो 36 सौ रुपए में खरीदेंगे धान
By : hashtagu, Last Updated : September 10, 2023 | 6:08 pm
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Food Minister Amarjeet Bhagat) की अध्यक्षता में आगामी खरीफ फसल की धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा कर सुझाव देने के लिए गठित मंत्री-मंडलीय उप समिति की बैठक रखी गई। मंत्री भगत ने बताया कि केंद्रीय खाद्य विभाग के निर्देश पर इस साल प्रदेश में बायोमैट्रिक आधारित धान खरीदी व्यवस्था लागू की जाएगी।
ये है समर्थन मूल्य
केंद्र सरकार द्वारा औसत अच्छी किस्म के धान और मक्का के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। धान कॉमन के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य 2183 रुपए और ग्रेड-ए धान के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल के मान से धान खरीदी की जाएगी। इसी तरह मक्का प्रति क्विंटल 2090 रुपए के भाव से खरीदी की जाएगी।
इस साल 2617 धान खरीदी केन्द्र
प्रदेश में किसानों के धान विक्रय में सहूलियत को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। किसानों की मांग पर इस साल और भी कुछ धान उपार्जन केन्द्र खुलेंगे। वर्तमान में 2617 धान उपार्जन केंद्र संचालित हैं। पिछले साल राज्य के 24.96 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया था।
यह भी पढ़ें : नवनियुक्त प्रवक्ताओं को ‘कुमारी सैलजा’ की चुनावी टिप्स! बोलीं, BJP के झूठ का ‘दमदारी’ से करें खंडन
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन के समापन की घोषणा की, ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता