छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र: 25 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा, पुराने भवन में बैठक

By : dineshakula, Last Updated : November 18, 2025 | 7:53 am

रायपुर, 19 नवंबर 2023: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में एक ऐतिहासिक विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विधानसभा की 25 वर्ष की संसदीय यात्रा पर चर्चा की जाएगी। यह सत्र केवल एक दिन का होगा और इसे पुराने विधानसभा भवन में आयोजित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस सत्र को लेकर मीडिया से चर्चा की और बताया कि यह विशेष सत्र एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक अपने अनुभव, संसदीय स्मृतियां और विधानसभा से जुड़े अहम प्रसंगों को साझा करेंगे।

पुराने भवन में विशेष सत्र, नए भवन में शीतकालीन सत्र

डॉ. रमन सिंह के मुताबिक, विधानसभा का नियमित शीतकालीन सत्र इस बार दिसंबर में नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। विशेष सत्र का उद्देश्य विधानसभा की 25 साल की यात्रा पर चर्चा करना और संसदीय परंपराओं तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना है।

इस सत्र के दौरान सदन में मौजूद सभी विधायकों द्वारा विधानसभा की ऐतिहासिक यात्रा और उनके संसदीय अनुभवों पर बातचीत की जाएगी। इन अनुभवों को भविष्य के लिए एक मूल्यवान धरोहर के रूप में संजोने का प्रयास किया जाएगा।

नए भवन में शिफ्ट होने का प्रस्ताव

विशेष सत्र के दौरान यह संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा के कार्य संचालन को नए भवन में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह या संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। नए भवन में शीतकालीन सत्र आयोजित करने के औपचारिक निर्णय पर भी इस सत्र में विचार हो सकता है।

प्रतीकात्मक दस्तावेज के रूप में विधायक की सामूहिक फोटो

सत्र के दौरान विधानसभा के सभी विधायकों का एक समूह फोटो भी लिया जाएगा, जिसे विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ का प्रतीकात्मक दस्तावेज माना जाएगा। यह तस्वीर विधानसभा के ऐतिहासिक सफर और छत्तीसगढ़ की राजनीति के महत्वपूर्ण क्षणों को याद करने का एक स्मारक बनेगी।

आगामी शीतकालीन सत्र

विशेष सत्र की कार्यवाही के बाद, यह उम्मीद जताई जा रही है कि सदन को शीतकालीन सत्र तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा, जो नए विधानसभा भवन में आयोजित होने की संभावना है। शीतकालीन सत्र की तिथियां लगभग एक सप्ताह की छोटी सूचना पर जारी की जाएंगी।