छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य…इन बड़े राज्यों को पछाड़ा
By : hashtagu, Last Updated : May 2, 2025 | 1:56 pm

अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
केरल, पंजाब और बिहार जैसे राज्यों को पछाड़ा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किए गए सुधारों का असर
रायपुर/ (Chhattisgarh became the leading state in GST collection) अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ ने 4,135 करोड़ का जीएसटी संग्रहण कर देश के शीर्ष 15 राज्यों की सूची में (List of top 15 states in the country in GST collection tax) अपनी जगह बनाई है। जीएसटी संग्रहण के मामले में छत्तीसगढ़ ने केरल, पंजाब, बिहार और खनिज संसाधनों से भरपूर झारखंड जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है।
Thursday आंधी-तूफान का ब्लैक डे : रेड अलर्ट की चेतावनी क्याें नहीं पहुंची लोगों तक-कौन जिम्मेदार
राज्य में इस आर्थिक प्रगति को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा व्यापार और उद्योग क्षेत्र में किए गए सशक्त सुधारों का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बीते 15 महीनों में राज्य सरकार ने ऐसे कई निर्णय लिए हैं, जिनसे निवेश और व्यापार को बढ़ावा मिला है ।
यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो की नीति पर चलना चाहती है – विष्णु देव साय
यह भी पढ़ें :“ऐतिहासिक अन्यायों को सुधारने का साहस और संकल्प है मोदी जी में”: वक्फ विधेयक पर रायपुर में बोले डॉ. जितेंद्र सिंह
यह भी पढ़ें :Thursday आंधी-तूफान का ब्लैक डे : रेड अलर्ट की चेतावनी क्याें नहीं पहुंची लोगों तक-कौन जिम्मेदार