आखिर कहां गए जनप्रतिनिधि ! अभी क्यों नहीं उठे धाराशाई पेड़ और पोल ?…विकास ने दागे सवाल

By : hashtagu, Last Updated : May 2, 2025 | 2:06 pm

  • पार्षद महापौर विधायक सांसद नदारत
  • बारिश से पहले आए आंधी तूफान में ही ट्रिपल इंजन सरकार फेल
  • सीएसईबी के अधिकारी कर्मचारी ना फोन उठाएं ना जवाब देने को तैयार जनता रही त्रस्त
  • 24 घंटे होने को आए रायपुर शहर के कुछ क्षेत्रों में अभी भी लाइट गोल
  • कल शाम से बिजली के पोल एवं गिरे हुए पेड़ो को अब तक नहीं उठाया गया है
  • सीएसईबी, निगम एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी कल आये आंधी-तूफान में अपनी जिम्मेदारियों से छूप रहे हैं
  • मुख्यमंत्री का ऊर्जा विभाग फिर भी प्रदेश डूबा रहा अंधेरे में – विकास उपाध्याय

रायपुर (छत्तीसगढ़)। (Former MLA Vikas Upadhyay) पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कल दोपहर को रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में कड़ी आँधी-तूफान के आने से विद्युत पोल, विद्युत तार एवं बड़े-बड़े वृक्ष गिरने से काफी क्षति (Extensive damage due to falling trees) हुई, लेकिन बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार का इस प्रकार की प्रकृति आपदा हेतु किसी प्रकार की व्यवस्था की कोई तैयारी नहीं। आज पूरे 24 घंटे का समय बीत जाने के पश्चात् भी शासन-प्रशासन की कोई जिम्मेदारी दिखाई नहीं दे रही है। सीएसईबी के अधिकारी कर्मचारी, नगर निगम अमला, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी यहाँ तक कि बीजेपी के कोई नेता, जनप्रतिनिधि की भी कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आ रही और बड़े शर्म की बात है छत्तीसगढ़ में ऊर्जा विभाग की बागडोर भी मुख्यमंत्री जी के हाथ में है फिर भी पूरा प्रदेश अंधेरे में डूबा रहा।

Thursday आंधी-तूफान का ब्लैक डे : रेड अलर्ट की चेतावनी क्याें नहीं पहुंची लोगों तक-कौन जिम्मेदार

  • पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कड़े शब्दों में कहा क्या ऐसे दिनों के लिए ही जनता ने अपनी सरकार का चुनाव किया है, नहीं! जनता का चुनाव तो इसलिए होता है ताकि सरकार हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करे, लेकिन यहाँ तो ठीक इसके विपरित की दशा दिखाई पड़ रही है। कल शहर में आधे से ज्यादा स्थानों की विद्युत लाईनें ध्वस्त थीं, जिसकी वजह से कई स्थानों में रात्रि तक लाईट बंद रहीं एवं कई स्थानों की विद्युत लाईनें अभी तक सुधरी नहीं। विकास उपाध्याय ने कहा छत्तीसगढ़ में पार्षद महापौर विधायक सांसद नदारत हो चुके हैं, बारिश से पहले आए आंधी तूफान में ही ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, सीएसईबी के अधिकारी कर्मचारी ना फोन उठाएं ना जवाब देने को तैयार जनता बहुत ज्यादा त्रस्त हुई। 24 घंटे होने को आए रायपुर शहर के कुछ क्षेत्रों में अभी भी लाइट गोल, कल शाम से बिजली के पोल एवं गिरे हुए पेड़ो को अब तक नहीं उठाया गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पास क्या इसका कोई जवाब है, यदि है तो बताये और नहीं है तो मुख्यमंत्री जी को अपने पद से इस्तीफा देना होगा।

यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो की नीति पर चलना चाहती है – विष्णु देव साय

यह भी पढ़ें : “ऐतिहासिक अन्यायों को सुधारने का साहस और संकल्प है मोदी जी में”: वक्फ विधेयक पर रायपुर में बोले डॉ. जितेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य…इन बड़े राज्यों को पछाड़ा