रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग (Second phase voting in Chhattisgarh) 17 नवंबर को होनी है। इस दिन छठ पर्व की शुरुआत हो रही है, ऐसे में मतदान की तारीख बदलने (Changing the date of voting) की मांग उठ रही है। वोटिंग की डेट बदलने को लेकर फैसला जल्द हो सकता है। छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से एक चिट्ठी इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई है।
सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दल के नेताओं की ओर से भी तारीख बदलने की मांग लगातार की जा रही है। जिसके बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुपेश वर्मा ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया, मतदान की तारीख बदलने को लेकर आए पत्रों को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया है।
हालांकि वोटिंग तारीख बढ़ाने का फैसला चुनाव आयोग की ओर से ही लिया जाएगा। इसके बाद इसकी सूचना जारी की जाएगी। फिलहाल आयोग की तरफ से तारीख बदलने को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें : CG-Assembly elections : BJP ने कथाकथित ‘कांग्रेस नेता’ के धमकी पर छेड़ा VIDEO वार!