पाकिस्तान के साइबर अटैक को नाकाम करने छत्तीसगढ़ सरकार तैयार-डिप्टी सीएम शर्मा
By : hashtagu, Last Updated : May 10, 2025 | 4:40 pm

–भारत और पकिस्तान में जारी तनाव के बीच सरकार एक्टिव : सायबर अटैक से निपटने के लिए जारी किए जाएंगे दिशा-निर्देश
–गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा-सायबर अटैक के लिए हमारी संस्थाएं तैयार
रायपुर । भारत और पकिस्तान(India and Pakistan) में जारी तनाव के बीच छत्तीसगढ़ सरकार एक्टिव है। आज पुलिस और स्वास्थ्य विभाग(Police and Health Department) को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्र के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं। राष्ट्रीय विषय है सबको पालन भी करना चाहिए।
पाकिस्तान की ओर से भारत में किए गए हमलों को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान ड्रोन से हमला कर रहा है। यह भारतीय सेना की खूबी है कि भारतीय सेना ने हवा में ही मिसाइल और ड्रोन नष्ट किए है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समझ लें, अन्यथा अंतिम निर्णय होगा।
सायबर अटैक की आशंका
बौखलाए पाकिस्तान की ओर से सायबर अटैक की आशंका जताई जा रही है। इससे निपटने के लिए आज राज्य गृह विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी हो सकते हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से सरकारी संस्थानों पर सायबर अटैक होता है तो हमारी संस्थाएं इसके लिए तैयार है। हम मुस्तैदी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। आज इस विषय पर कुछ दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, देखें सूची