तीजन दीदी का समुचित इलाज करवायेगी छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर AIIMS रायपुर में शुरू हुआ इलाज
By : dineshakula, Last Updated : December 23, 2024 | 1:22 pm
स्वास्थ्य मंत्री ने किया दौरा, 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी तीजन बाई से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तीजन बाई को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और उनके इलाज में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि तीजन बाई के लिए घर में विशेष रूप से मोटराइज्ड रिमोट कंट्रोल आटोमेटिक बेड, बेड टेबल और व्हील चेयर की व्यवस्था की जाए।
स्वास्थ्य विभाग ने दिया पूरा समर्थन
इन निर्देशों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने तीजन बाई के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा, एक मेडिकल आफिसर और एक फिजियोथेरेपिस्ट को भी उनकी देखभाल के लिए नियुक्त किया गया है। अब डॉक्टरों की एक टीम दिन में एक बार उनके घर पर जाकर स्वास्थ्य जांच करती है और मेडिकल रिपोर्ट तैयार करती है।
इस पहल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार ने पंडवानी गायिका तीजन बाई के इलाज को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
तीजन दीदी का समुचित इलाज करवायेगी छत्तीसगढ़ सरकार
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर AIIMS रायपुर में शुरू हुआ विख्यात पंडवानी गायिका पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई का इलाज।
छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीमती तीजन बाई का… pic.twitter.com/Gz2j6Nsg5z
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 23, 2024