छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शासन की तैयारी पूरी
By : madhukar dubey, Last Updated : January 20, 2025 | 3:39 pm
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे नवा रायपुर स्थित सेक्टर 19 में अपने कार्यालय के भूतल में प्रेस कांफ्रेंस में नगर पालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम चुनाव और उप निर्वाचन के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जाएगा।
इससे पूर्व निर्वाचन आयोग की बैठक में सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि वर्ष 2014 के नगरीय निकाय आम निर्वाचन, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से ईवीएम के माध्यम से संपन्न कराया गया था। आयोग उपयोग किए जाने वाले ईवीएम मल्टीवोट मल्टी पोस्ट प्रकार की है। उन्होंने कहा कि नवगठित जिलों को उनके पेरेंट जिलों से ईव्हीएम आवश्यकता अनुसार दी जायेगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा हो चुकी है। सभी जिला के निर्वाचन अधिकारियों ने बैठक में अपने-अपने जिलों की तैयारियों से शासन-प्रशासन को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां हो चुकी हैं।
यह भी पढ़े: सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन : सीएम साय बोले- कमेटी की सिफारिश पर करेंगे अमल, नहीं जाएगी नौकरी