निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस में मंथन, विधायक दल के साथ विचार-विमर्श का दौर

By : madhukar dubey, Last Updated : January 20, 2025 | 3:53 pm

रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (Municipal body and panchayat elections)में फतह हासिल करने के लिए कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की सोमवार को बैठकों का दौर जारी है। संभावना है कि इस पर निर्णायक रणनीति तैयार हो सके। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक(Important meeting of Congress Legislature Party) शुरू हो गई है। जिसमें नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा जारी है. बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक समेत 20 से अधिक विधायक मौजूद है।

बैठक में नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत 20 से अधिक विधायक शामिल हुए हैं।

आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है, साथ ही प्रत्याशी चयन को लेकर भी मापदंड तय किया जा रहे है. कांग्रेस घोषणापत्र समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसे लेकर विधायकों से चर्चा और आगे निकाय चुनाव में जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर निर्देश दिये जाएंगे।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शासन की तैयारी पूरी