छत्तीसगढ़ : एडीजी से जीपी सिंह बने डीजी, ऐसे मिली अनुशंसा
By : madhukar dubey, Last Updated : February 4, 2025 | 8:07 pm
यदि एक्सटेंशन दिया जाता तब की सूरत में हिमांशु गुप्ता को डिमोट करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं होता. चूँकि, अशोक जुनेजा रिटायर हो गए, इस लिहाज से डीओपीटी ने रिक्त होने वाली एक कैडर पोस्ट के लिए राज्य शासन को डीपीसी करने के निर्देश दिए थे। आज डीपीसी की बैठक में जीपी सिंह को डीजी प्रमोट करने की अनुशंसा कर दी गई।
यह भी पढ़ें : भूपेश काल में हुए सीजीएमएससी घोटाला की कहानी, आरोपी ने उगले सनसनीखेज राज