छत्तीसगढ़ : एडीजी से जीपी सिंह बने डीजी, ऐसे मिली अनुशंसा

By : madhukar dubey, Last Updated : February 4, 2025 | 8:07 pm

छत्तीसगढ़। कैट के रास्ते सेवा बहाली के बाद आज जीपी सिंह एडीजी (GP Singh ADG)से डीजी भी प्रमोट हो गए. अशोक जुनेजा के रिटायर होते ही डीजीपी के एक रिक्त पद के लिए आज डीपीसी की बैठक हुई। इसमें एडीजी जीपी सिंह को डीजी प्रमोट करने की अनुशंसा(Recommendation to promote DG) की गई। इस संबंध में आधिकारिक आदेश जल्द जारी किया जाएगा। राज्य में डीजी के दो कैडर और दो एक्स कैडर पोस्ट हैं, इनमें अशोक जुनेजा, पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता थे. जीपी सिंह की बहाली के बाद इस बात पर संशय की स्थिति बन गई थी कि उन्हें डीजी प्रमोट कैसे किया जाए? तब अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन की भी चर्चा चल रही थी।

यदि एक्सटेंशन दिया जाता तब की सूरत में हिमांशु गुप्ता को डिमोट करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं होता. चूँकि, अशोक जुनेजा रिटायर हो गए, इस लिहाज से डीओपीटी ने रिक्त होने वाली एक कैडर पोस्ट के लिए राज्य शासन को डीपीसी करने के निर्देश दिए थे। आज डीपीसी की बैठक में जीपी सिंह को डीजी प्रमोट करने की अनुशंसा कर दी गई।

यह भी पढ़ें :  भूपेश काल में हुए सीजीएमएससी घोटाला की कहानी, आरोपी ने उगले सनसनीखेज राज