शराब घोटाले में चैतन्य बघेल की आज कोर्ट में पेशी, ED फिर मांगेगी रिमांड बढ़ाने की अनुमति

By : dineshakula, Last Updated : September 6, 2025 | 12:30 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल को आज रायपुर की पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। चैतन्य बघेल पिछले दो महीने से जेल में बंद हैं और उनकी 14 दिन की न्यायिक रिमांड आज पूरी हो रही है। ऐसे में आज की सुनवाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक बार फिर उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकता है।

18 जुलाई को ED ने रायपुर में भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था, जिसके बाद चैतन्य बघेल को भिलाई से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि राज्य में हुए शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में चैतन्य की भूमिका भी सामने आई है। जांच एजेंसी का दावा है कि चैतन्य बघेल को इस घोटाले से 16.70 करोड़ रुपये मिले, जिसे रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर काले धन को सफेद किया गया।

ED ने जांच के दौरान पाया कि बघेल डेवलपर्स के विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट में यह रकम लगाई गई थी। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी कर कई अहम रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। इसी प्रोजेक्ट के कंसल्टेंट राजेन्द्र जैन ने माना कि असल में इसमें 13-15 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि कागजों में सिर्फ 7.14 करोड़ रुपये दिखाए गए। साथ ही यह भी सामने आया कि एक ठेकेदार को 4.2 करोड़ रुपये की कैश पेमेंट की गई, जो आधिकारिक दस्तावेजों में दर्ज नहीं थी।

ED का यह भी आरोप है कि शराब घोटाले से जुड़ा पूरा सिंडिकेट करीब 1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी में शामिल रहा है। इस रकम को अलग-अलग माध्यमों से घुमाया गया और नकली निवेश के जरिये वैध दिखाने की कोशिश की गई।

अब कोर्ट में ED की अगली रणनीति यह होगी कि चैतन्य बघेल की रिमांड बढ़ाकर उनसे और पूछताछ की जा सके, ताकि घोटाले के अन्य पहलुओं को भी उजागर किया जा सके। मामले की अगली सुनवाई में क्या फैसला आता है, इस पर सभी की नजरें टिकी होंगी।