Chhattisgarh : लो यहां तो ‘गजब’ हो गया! ‘एक चींटी’ ने भी डाले वोट

By : madhukar dubey, Last Updated : November 18, 2023 | 7:51 pm

छत्तीसगढ़। क्या आपने कभी सुना है कि चींटियों ने भी वोट डाला हो। जी हां, यह गजब कारनामा छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) में हो गया। इतना ही चींटी (Voter Name Monu an Ant) की उम्र भी 22 साल की। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बिल्हा में सामने आया। 17 नंवबर को दूसरे चरण का मतदान था। लेकिन चुनावी खबरों की भीड़ में इसे आने में थोड़ा लेट हुआ। लेकिन 18 नवंबर को ‘चींटी’ के वोट डालने की बात आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल गई। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया में आने के बाद पूरे देश में अब इस मामले की चर्चा हो रही है। मतदान के बाद आज लोग रिलैक्स मूड में हैं, और साथ ही अब यह वाक्या लोगों को ठहाके लगाने के लिए भी मजबूर करता दिखाई दे रहा है।

मतदाता की पर्ची धूम मचा रही है। खबर है कि चींटी नहीं बल्कि यह एक युवक जब बूथ संख्या 3 में वोट देने के लिए पहुंचा तो मतदान अधिकारी भी चौंक उठे। क्योंकि उसकी पर्ची पर मतदाता का नाम मोनु एक चींटी और पिता का नाम एक चींटी। इसका मतदाता क्रमांक 1413 लिखा था। उम्र 22 साल। मतदान स्थल प्राथमिक शाला भवन सिलतरा दर्ज था।

खैर अब पर्ची खुद में नायाब हो गई है। इसकी चर्चा होने के साथ ही लोगों का अनुमान है कि या तो निर्वाचन आयोग के किसी कर्मचारी ने वोटर का नाम संशोधन में एक मजाक के तौर जोड़ दिया होगा। बहरहाल, अब तो यह जिला निर्वाचन कार्यालय ही जाने। किसी गलती थी, जिससे उक्त मतदाता को हंसी का पात्र बनना पड़ा। वैसे ऐसे वाक्या कहीं न कहीं अक्सर चुनाव के दौरान वोटर की पर्ची को लेकर हाेते रहते हैं।

Voter Chinti

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु विधानसभा ने राज्यपाल द्वारा लौटाए गए 10 विधेयक दोबारा पारित किए; सीएम स्टालिन ने केंद्र की आलोचना की