Chhattisgarh : लो यहां तो ‘गजब’ हो गया! ‘एक चींटी’ ने भी डाले वोट
By : madhukar dubey, Last Updated : November 18, 2023 | 7:51 pm
मतदाता की पर्ची धूम मचा रही है। खबर है कि चींटी नहीं बल्कि यह एक युवक जब बूथ संख्या 3 में वोट देने के लिए पहुंचा तो मतदान अधिकारी भी चौंक उठे। क्योंकि उसकी पर्ची पर मतदाता का नाम मोनु एक चींटी और पिता का नाम एक चींटी। इसका मतदाता क्रमांक 1413 लिखा था। उम्र 22 साल। मतदान स्थल प्राथमिक शाला भवन सिलतरा दर्ज था।
खैर अब पर्ची खुद में नायाब हो गई है। इसकी चर्चा होने के साथ ही लोगों का अनुमान है कि या तो निर्वाचन आयोग के किसी कर्मचारी ने वोटर का नाम संशोधन में एक मजाक के तौर जोड़ दिया होगा। बहरहाल, अब तो यह जिला निर्वाचन कार्यालय ही जाने। किसी गलती थी, जिससे उक्त मतदाता को हंसी का पात्र बनना पड़ा। वैसे ऐसे वाक्या कहीं न कहीं अक्सर चुनाव के दौरान वोटर की पर्ची को लेकर हाेते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु विधानसभा ने राज्यपाल द्वारा लौटाए गए 10 विधेयक दोबारा पारित किए; सीएम स्टालिन ने केंद्र की आलोचना की