छत्तीसगढ़ के मंत्री ने मोदी को बताया आदिवासियों का भगवान, कांग्रेस ने कहा- माफी मांगे बीजेपी

By : dineshakula, Last Updated : November 17, 2024 | 10:46 am

रायपुर: छत्तीसगढ़ के आदिवासी मंत्री रामविचार नेताम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आदिवासियों का भगवान और अवतारी पुरुष बताने पर सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस ने इस बयान को आदिवासी समाज की आस्था पर चोट बताया है और बीजेपी से माफी मांगने की मांग की है।

15 नवंबर को रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल इंसान नहीं, बल्कि भगवान हैं। उन्होंने आदिवासी समाज की समस्याओं के समाधान के लिए जो प्रयास किए हैं, उसकी मिसाल पहले कभी नहीं देखी गई। नेताम ने कहा, “धन्य है वसुंधरा, इस धरती पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवतार लेकर आए हैं। वह आदिवासी समाज के भगवान हैं। उन्होंने जो योजनाएं चलाईं, वह समाज के समग्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो रही हैं।”

कांग्रेस ने उठाए सवाल, मांगी माफी

नेताम के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे आदिवासी समाज की आस्था पर हमला करार दिया। बैज ने कहा, “आदिवासियों के भगवान बूढ़ादेव हैं। क्या भाजपा नरेंद्र मोदी को बूढ़ादेव और भगवान महादेव से भी बड़ा मानती है? क्या बीजेपी को हमारे देवी-देवताओं से ऊपर अपने नेताओं को भगवान बताने का अधिकार है?”

कांग्रेस ने मंत्री नेताम को “चाटुकार” बताते हुए कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज के भगवान बूढ़ादेव की जगह नरेंद्र मोदी को भगवान बताकर आदिवासियों का अपमान किया है। बैज ने यह भी कहा कि बीजेपी के नेताओं को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए।

ALSO READ: नक्सली या तो सरेंडर करेंगे या नेस्तनाबूत होंगे: गृहमंत्री शर्मा

बीजेपी का पक्ष और नेताम के दावे

मंत्री रामविचार नेताम ने अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और उनके नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिनमें धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान भी शामिल है। इस अभियान के जरिए छत्तीसगढ़ के 6,500 से अधिक गांवों का समग्र विकास हो रहा है। नेताम ने कहा कि मोदी से पहले किसी नेता ने आदिवासी समाज की समस्याओं को इस गहराई से नहीं समझा और उनके लिए काम नहीं किया।

नेताम ने कहा, “आज तक कोई ऐसा नेता पैदा नहीं हुआ था जो हमारी समस्याओं को सुन सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे समाज के लिए भगवान जैसे हैं। उन्होंने जो काम किया है, वह अविस्मरणीय है।”

आदिवासी समाज की संस्कृति और कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने इस पूरे मामले में आदिवासी समाज की संस्कृति और भगवान बूढ़ादेव का उल्लेख किया। दीपक बैज ने कहा, “हमारे भगवान बूढ़ादेव हैं, जिन्हें आदिवासी समाज पूजता है। मोदी बीजेपी के भगवान हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए बूढ़ादेव और महादेव ही भगवान हैं।”

कांग्रेस ने बीजेपी पर आदिवासी समाज की आस्था का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि नेताम का बयान आदिवासी संस्कृति और उनकी परंपराओं के खिलाफ है। कांग्रेस ने मांग की कि बीजेपी और नेताम को इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

सियासी खींचतान जारी

इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी माहौल गर्म हो गया है। जहां बीजेपी नेताम के बयान को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे आदिवासी समाज का अपमान मान रही है। अब देखना होगा कि इस बयान पर सियासत और कितनी गरमाती है।