छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की एक्सीडेंट में मौत, नवा रायपुर में हुआ हादसा
By : hashtagu, Last Updated : July 23, 2025 | 1:11 pm
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) के भतीजे निखिल कश्यप की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। यह हादसा नवा रायपुर में हुआ। निखिल (22) तेज रफ्तार बाइक चला रहा था, जो डिवाइडर से टकरा गई। बाइक से गिरने के बाद उसके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
निखिल, बस्तर सीट से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का बेटा था। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री केदार कश्यप घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।




