VP Issue: धनखड़ के इस्तीफे और उपराष्ट्रपति पद के दावेदारों पर चर्चा

By : dineshakula, Last Updated : July 23, 2025 | 12:43 pm

VP Issue: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई, 2025 को अचानक इस्तीफा दे दिया। उनका स्वास्थ्य खराब होने की वजह बताई गई। इससे पहले उन्होंने अगस्त 2027 तक रिटायरमेंट का संकेत दिया था।

धनखड़ के इस्तीफे के बाद, उपराष्ट्रपति पद के नए दावेदारों पर चर्चा तेज हो गई। राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, BJP के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह इस पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।

राजनाथ सिंह के अलावा शिवराज सिंह चौहान और हरिवंश नारायण सिंह भी इस पद के लिए चर्चा में हैं। शिवराज की छवि संतुलित और RSS के लिए निष्ठावान है, वहीं हरिवंश का राज्यसभा में लंबा अनुभव है।

रविशंकर प्रसाद, नीतीश कुमार और आरिफ मोहम्मद खान के नाम भी चर्चा में हैं। हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना है कि भाजपा किसी मुस्लिम नेता को उपराष्ट्रपति बना सकती है, ताकि विपक्ष को जवाब दिया जा सके।

धनखड़ से जुड़े तीन विवाद:

  1. शिवराज सिंह चौहान पर कमेंट
    धनखड़ ने दिसंबर 2024 में शिवराज सिंह चौहान से सार्वजनिक मंच पर सवाल किया था, जो RSS और BJP को नागवार गुजरा।

  2. महाभियोग पर अलग रुख
    धनखड़ ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए राज्यसभा में अलग रुख अपनाया था, जबकि लोकसभा में महाभियोग के लिए संख्या पूरी हो चुकी थी।

  3. जेपी नड्डा से तनाव
    21 जुलाई को राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने की अनुमति देने के मुद्दे पर जेपी नड्डा और धनखड़ के बीच तनातनी हो गई थी।