Chhattisgarh : आप के 4300 पदाधिकारियाें को सांसद संदीप पाठक ने दिलाई शपथ! BJP-कांग्रेस निशाना पर
By : madhukar dubey, Last Updated : May 30, 2023 | 6:13 pm
बीजेपी और कांग्रेस पर डॉ संदीप पाठक ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी-कांग्रेस को मौका दिया। लेकिन इन दोनों पार्टियों ने सिर्फ प्रदेश की जनता के ठगने का काम किया है। जनसेवा के नाम पर सिर्फ दोनों पार्टियों ने सिर्फ भ्रष्टाचार कर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है।
आज अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार में समाज के हर तबके के जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है। दिल्ली में आम आदमी का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ के अधिकारी बन रहा है। दिल्ली के मॉडल की नकल कांग्रेस ने भरपूर कोशिश की लेकिन सिर्फ छत्तीसगढ़ में स्कूलों को डेटिंग-पेंटिंग कर चमका दिया गया।
संदीप पाठक ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर डॉ पाठक ने खड़े किए सवाल। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। नौकरी को लेकर भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, इतने साल बाद भी नहीं मिली एक भी नौकरी। कहा, पीएससी की परीक्षा में हुआ भारी फर्जीवाड़ा हुआ है। इसमें सिर्फ अफसरों और नेताओं के बच्चों और उनके रिश्तेदारों का ही चयन किया गया है। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस और बीजेपी की आलोचना की।
इस मौके पर आप के ये पदाधिकारी मौजूद रहे
रायपुर आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 4300 नवनियुक्त पदाधिकारी अपने पद की शपथ लेगें। शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाएं एवं उन्हें संबोधित किया । कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी संजीव झा, चारों सहप्रभारी गैरी बिररिंग, हरदीप सिंह मुंडिया, नरेशभाई बारिया, निरंजन भाई वसावा, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी समेत प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़े : OM माथुर की मौजूदगी में कांग्रेस-JCCJ के कार्यकर्ता BJP में शामिल!