छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने कांग्रेस नेता को उतारा मौत के घाट

By : hashtagu, Last Updated : May 12, 2025 | 1:52 pm

बीजापुर। (Naxalites committed this bloody incident) नक्सलियों ने इस खूनी वारदात को रविवार देर रात अंजाम दिया कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की हत्या (Congress worker Naga Bhandari murdered) घर से कुछ ही दूरी पर धारदार हथियार से निर्ममता से कर दी गई. इस वारदात के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत का खेल खेला है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बड़े भाई को भी नक्सलियों ने मारा था

बीते 24 अक्टूबर 2024 में मृतक नागा के बड़े भाई तिरुपति भंडारी को ग्राम उसूर के पास दिनदहाड़े नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा था. नक्सलियों द्वारा नागा भंडारी की हत्या किए जानें की फिलहाल पुलिस ने पुष्टि नही की है. घटना स्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : CMHO का काला कारनामा ! कोविडकाल में फर्जी कंपनी बना  फिर हड़प लिए 83 लाख