खरोरा सड़क हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि का ऐलान
By : ira saxena, Last Updated : May 12, 2025 | 1:58 pm

रायपुर, 12 मई 2025 — रायपुर ज़िले के खरोरा थाना (Kharora thana) क्षेत्र के बंगोली गांव में रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे छत्तीसगढ़ को शोक में डुबो दिया। एक ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 9 महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त सभी लोग एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: “खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोग घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।”
सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
डिप्टी सीएम अरुण साव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी जताया दुख
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इस दुखद घटना पर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव एवं राहत कार्य जारी है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक्स पर लिखा: “खरोरा के समीप बंगोली गांव में हुई भीषण सड़क दुर्घटना का दुखद समाचार मिला है। अब तक 17 लोगों के निधन की जानकारी प्राप्त हुई है। शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़ित परिवारों को समुचित सहायता प्रदान की जाए।”
हादसे की जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा रायपुर-बलौदाबाजार राजमार्ग पर हुआ, जब एक ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई घायलों को रायपुर के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री ने की सभी से सावधानी बरतने की अपील
सीएम विष्णुदेव साय ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर संभव सहायता पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।