Chhattisgarh : रिश्वतखोरी में पटवारी और कोटवार रिश्वतखोरी में रंगेहाथ धरे गए

By : madhukar dubey, Last Updated : December 25, 2024 | 12:45 am

  • एसीबी ने 20 हजार रुपए लेते रिश्वत लेते पटवारी और कोटवार को पकड़ा
  • ऋण पुस्तिका देने के नाम पर पर मांगे थे 90 हजार रुपए
  • दुर्ग। ACB team arrested bribery Patwari एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी और कोटवार को गिरफ्तार (Kotwar arrested) किया है। दुर्ग जिले पटवारी और कोटवार ने ऋण पुस्तिका देने के नाम पर ग्रामीण से 90 हजार रिश्वत की मांग की थी। इसी कड़ी में पहली किस्त 20 हजार रुपए लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ दोनों को पकड़ा है। दोनों की गिरफ्तारी से तहसील परिसर में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया।

    जानकारी के मुताबिक प्रार्थी प्रकाश चन्द्र देवांगन, ग्राम रानीतराई, तहसील पाटन, जिला-दुर्ग द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि उनकी माता के नाम से ग्राम सुरपा, तहसील पाटन, जिला-दुर्ग में कृषि भूमि कय किया गया था। उक्त जमीन का प्रमाणीकरण कर ऋण पुस्तिका देने हेतु पटवारी चिन्मय अग्रवाल द्वारा 90 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत देने की बजाय आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन दौरान मोलभाव कर 70,000 रूपये में सहमति हुई। प्रार्थी प्रकाश चन्द्र 20,000 रु. की व्यवस्था ही कर पाया, जिसे आज दिनांक को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से आरोपी चिन्मय अग्रवाल, पटवारी, सुरपा, तहसील पाटन, जिला-दुर्ग एवं उसके सहयोगी कोटवार भूषण लाल, टेमरी, तहसील पाटन, जिला दुर्ग को पहली किश्त 20,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

    यह भी पढ़ें : गजब की कर दी : थाने के सामने ही बच्ची संग महिला ने खुद को किया आग के हवाले