Chhattisgarh : अगले 3 दिन बारिश और कड़क सकती है बिजली!

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अगले 3 दिन बारिश (Rain Next 3 days) और तेज कड़क के साथ बिजली चमकने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। .............

  • Written By:
  • Updated On - July 4, 2023 / 09:21 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अगले 3 दिन बारिश (Rain Next 3 days) और तेज कड़क के साथ बिजली चमकने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। आज दोपहर बारिश से राहत तो मिली लेकिन उमस रही। रुक-रूक बारिश से कहीं-कहीं इससे राहत भी मिली। मौसम विभाग ने 4 जुलाई को रायपुर में बारिश का अंदेशा जताया था। शाम के वक्त 15 से 20 मिनट शहर के कई हिस्सों में बूंदों ने भिगोया।

रायपुर में आने वाले 3 दिनों तक इसी तरह बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में अगले 3 दिन तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है।

इन शहरों में गिर सकती है बिजली

मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक अब 5 जुलाई को कवर्धा, मुंगेली, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा बीजापुर जैसे शहरों में बिजली गिरने की संभावना है। कांकेर, राजनांदगांव बस्तर के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

1-6 जुलाई के लिए जारी की गई चेतावनी के मुताबिक रायपुर, बलोदा बाजार, मुंगेली, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव में बिजली गिरने की संभावना है।

2-7 जुलाई को रायपुर, बलोदा बाजार, सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, महासमुंद बस्तर, सुकमा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

सबसे सबसे गर्म रायगढ़

मौसम विभाग की ने मंगलवार को बताया कि सबसे गर्म शहर रायगढ़ रहा । 38.4 डिग्री सेल्सियस के साथ रायगढ़ तपता रहा। जांजगीर 37.7, रायपुर 37.2, बालोद 36, बलोदा बाजार 35.7 दुर्ग 35.4, बिलासपुर 35.4, मुंगेली 35.3, कांकेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : शराब घोटाला : कोर्ट में ED ने 13 हजार पन्नों चार्जशीट पेश की!