छत्तीसगढ़ : जंगल में 4 चीतों की दहाड़, दहशत में ये शहर

By : madhukar dubey, Last Updated : December 15, 2024 | 5:32 pm

कोरिया। चीते की दहाड़ से छत्तीसगढ़ के कोरिया वन मंडल थर्राया (Korea forest division of Chhattisgarh trembled with the roar of leopard)हुआ है। यहां सूचना है कि 4 टाइगर का मूवमेंट(4 Tiger’s Movement) बना है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।

बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में 2 बाघ और 1 बाघिन और चिरमिरी वन परिक्षेत्र में 1 बाघिन का मूवमेंट पहली बार हुआ है. इसे लेकर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि अब तक जनहानि नहीं हुई, लेकिन बाघ और बाघिन अपनी भूख मिटाने मवेशियों का शिकार जरूर कर रहे हैं।

गांव पहुंची वन विभाग की टीम

चिरमिरी वन परिक्षेत्र के बरतुंगा के ग्राम मोहारीडांड में बाघिन ने 1 दिन पहले ही एक गाय को शिकार बनाया है. अधिकारी का मानना है कि जो बाघिन गर्भवती है अपने शावक को जन्म देने के लिए जगह तलाश कर रही है. बाघिन की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की टीम लगातार निगरानी करने में जुटी है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बांधिन को किसी प्रकार से नुकसान ग्रामीण न पहुंचा सकें, इसके लिए लगातार सम्झाइश देने के साथ ही मवेशियों के मुआवजा प्रकरण भी तैयार किए जा रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों को जंगल जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं. ग्रामीण जंगल तक न पहुंच सके, इसके लिए बड़ी संख्या में वनकर्मियों को तैनात किया गया है. दूसरी ओर ग्रामीणों में दहशत है।

इन इलाकों में देख गए हैं चीते

कोरिया वन मंडल के बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र के कटकोना, टेमरी और पंडोपारा क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है. दूसरी ओर जिला पेंड्रा-मरवाही होते हुए एक बाघिन शनिवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की सीमा पर घुसते यहां ग्रामीण इलाकों में भैंस और बकरियों का शिकार बने हुए बाघिन अब बीते दो दिन से कोरिया वन मंडल के चिरमिरी वन परिक्षेत्र में मूवमेंट है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नक्सलियों से हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटने की अमित शाह की अपील,…सीएम साय ने कही दिल को छूने वाली बात