रायपुर /मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) को आरंग में आयोजित आश्रम छात्रावास लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नवमी कक्षा के छात्र हर्ष गिलहरे (Student happy squirrel) ने अपने हाथों से बनाई स्केच पोर्ट्रेट भेंट की। हर्ष की भेंट पाकर मुख्यमंत्री ने उसे शुभाशिर्वाद दिया और उसे मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईश दी। मुख्यमंत्री ने हर्ष से कहा कि उसके पास केवल एक पेंसिल से किसी की हू-ब-हू तस्वीर बनाने (स्केच) बनाने का अनूठा हुनर है और खूब अभ्यास कर इसको निखारना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रैक्टिस से परफेक्शन आता है, उसकी बारीकियाँ पता चलती है। लगातार प्रैक्टिस करके वो एक अच्छा स्केचमेकर बनकर देश-दुनिया में अपना और अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकता है। हर्ष गिलहरे रायपुर के डीडी नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 का कक्षा नौंवी का छात्र है।
यह भी पढ़ें : बदलती तस्वीर : पहाड़ी कोरवा ‘राजकुमारी’ के कदम वनांचल की ‘राजकुमारी’ ने शुरू की जिंदगी की नई पारी
यह भी पढ़ें : हेलीकाप्टर से ‘पुष्प’ वर्षा करेंगे विष्णुदेव! जानिए, ‘भोरमदेव’ में इस अद्भूत पल को…