सूपेबेड़ा के लिए दिल्ली से ‘आएंगे’ डॉक्टर! VIDEO कांफ्रेंस के जरिए CM विष्णुदेव साय ने लगाई कलेक्टरों की क्लॉस…LIVE

  • Written By:
  • Updated On - September 12, 2024 / 01:48 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की समीक्षा करते हुए खैरागढ़, सारंगढ़, सकती, रायगढ़ जिलों की शून्य प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने इसे चिंताजनक बताया और सभी कलेक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किडनी के मरीजों की संख्या घटाने के लिए तेजी से कार्य करें और जरूरत पड़ने पर दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाकर काम करें, ताकि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का लाभ रोगियों को मिल सके।

  • सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस (Collectors Conference) में गरियाबंद के सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, किडनी के मरीजों की संख्या घटाने के लिए तेजी से कार्य करें। जरूरत पड़े तो दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाएं। वहीं वह अपने स्वभाव के विपरीत भी नजर आए।

आमतौर पर सहज और सरल रहने वाले CM साय ने कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कड़े तेवर दिखाए। सभी जिला कलेक्टर को दो टूक कहा- भाषा पर संयम रखें, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो मैं करूंगा। दरअसल, पिछले दिनों बिलासपुर और राजनांदगांव में अफसरों ने छात्राओं को जेल भेजने की धमकी दी थी।

  • वहीं राजस्व मामलों को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। CM ने कहा बोले- छोटे-छोटे कामों को लेकर उन्हें सीएम हाऊस तक आना पड़ रहा है। जनता भटक रही है, ये बर्दाश्त नहीं। राजस्व मामलों को लेकर उन्होंने खासतौर पर सारंगढ़, खैरागढ़ और बस्तर का जिक्र किया। लाइव दर-लाइव सीएम के तेवर कड़े! जनता से मुद्दे पर लापवारही पर जताई नाराजगी

सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों के लिए दिल्ली से बुलाएं डॉक्टर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद के सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, किडनी के मरीजों की संख्या घटाने के लिए तेजी से कार्य करें। जरूरत पड़े तो दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाएं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का रोगियों को लाभ मिले।

PM विश्वकर्मा योजना में काम नहीं होने पर भड़के CM

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की CM साय ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खैरागढ़, सारंगढ़, सक्ती और रायगढ़ जिलों की शून्य प्रगति पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा ये आंकड़े चिंताजनक हैं, कलेक्टर इस पर ध्यान दें। खैरागढ़ में चंद्रकांत वर्मा, सक्ती में अमृत विकास, रायगढ़ में कार्तिकेय गोयल और सारंगढ़ में धर्मेश साहू कलेक्टर हैं।

बस्तर, कबीरधाम, बिलासपुर कलेक्टर पर जताई नाराजगी

मनरेगा में मानव दिवस की सृजन कम होने पर CM साय ने बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के., कबीरधाम के जन्मेजय महोबे और बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण पर नाराजगी जताई। उन्होंने कलेक्टर को ध्यान देने के निर्देश दिए।

  • ·        मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अमृत सरोवर योजना को जन अभियान का स्वरूप दें।
  • ·        प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हमें भारत सरकार से अधिक मात्रा में आवास प्राप्त हुए हैं। जिले विशेष ध्यान देकर पूर्णता सुनिश्चित कराएं।
  • ·        प्रधानमंत्री आवास योजना हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
  • ·        15 सितम्बर को प्रधानमंत्री पहली किश्त जारी करेंगे। सभी कलेक्टर प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष ध्यान दें।

आज कलेक्टर, कल प्रदेश भर के SP की लगेगी क्लास

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कलेक्टर और SP की कॉन्फ्रेंस 12 और 13 सितंबर को कर रहे हैं। पहले दिन प्रदेश भर से कलेक्टर रायपुर बुलाए गए हैं। 13 सितंबर को प्रदेशभर के SP की क्लास मुख्यमंत्री विष्णु लेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संभागों के आयुक्त, कलेक्टर और SP को निर्देश जारी किए हैं।

राज्य-केंद्र की योजनाओं पर पूछे जा रहे सवाल

प्रदेश के उन गांवों की जानकारी भी ली जा रही है, जिनका सर्वे नहीं हो पाया है। मनरेगा, PMGSY, NRLM, PMAY, अमृत सरोवर की प्रगति की समीक्षा इस बैठक में होगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के तहत आयुष्मान कार्ड, पीएम जन औषधि केंद्र, चिरायु योजना, एनएचएम में वैकेंसी के बारे में पूछेंगे।इसी तरह स्कूल शिक्षा विभाग में पीएम श्री स्कूल, सा​इकिल वितरण योजना, बोर्ड परीक्षा परिणाम की जानकारी लेने के साथ ही मध्याह्न भोजन और उल्लास योजना की प्र​गति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा सीएम ट्राइबल वेलफेयर, महिला एवं बाल विकास, कृषि उद्यानिकी, मछली पालन, पशुपालन, खाद्य, सहकारिता योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने जर्जर स्कूलों पर दिए सख्त निर्देश

  • स्कूलों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा
  • सम्बंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करें
  • गुणवत्ताहीन निर्माण की जांचकर सम्बंधित पर एफआईआर करें
  • गुणवत्ता से समझौता करने वालों की जेल में जगह होगी
  • गुणवत्ताविहीन कार्य होने पर रिकवरी भी की जाएगी
  • कलेक्टर अपने ज़िले में भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण करें
  • स्कूल-हॉस्टल की व्यवस्था ठीक करें
  • पीएम श्री योजना में खैरागढ़ और सारंगढ़ में निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर असंतोष जताया

शासन की योजनाएं पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे

मुख्यमंत्री ने कहा कि, शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए सभी फ्लैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि, जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाएं।स्थानीय स्तर की समस्याएं वहीं निपटें, छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े। साय ने कहा कि, 9 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, किन्तु विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।

 

यह भी पढ़ें : वन्य तस्कर और माफिया बख्शे नहीं जाएंगे-वन मंत्री केदार कश्यप