Chhattisgarh : तीन डी ‘फॉर्मेसी काॅलेज’ बिना ‘सुविधाएं’ जुटाए कर दिए शुरू! अब होगी ये बड़ी कार्रवाई
By : hashtagu, Last Updated : August 23, 2024 | 4:17 pm
- कॉलेजो में न ही पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला है और न ही शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ वहां मिले। इसी आधार पर समिति ने कार्यवाही का निर्णय लिया है। यहां यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि फीस विनियामक समिति के पास फीस निर्धारण के लिये आवेदन देने के पूर्व फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, संबंधित विश्वविद्यालय और संबंधित संचालक से भी अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : पिछड़े वर्ग की ‘भागीदारी’ की वर्तमान स्थिति का ‘अध्ययन’ कर रिपोर्ट शासन को सौंपा जाएगा