छत्तीसगढ़ : आईएएस के अधिकारियों का तबादला, इधर राज्य सेवा के अफसरों के ट्रांसफर में संशोधन
By : madhukar dubey, Last Updated : January 18, 2025 | 7:40 pm
रायपुर। राज्य सरकार ने आईएएस के अधिकारियों का तबादला (Transfer of IAS officers)आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, बलरामपुर सीईओ रेना जमील को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में उपसचिव बनाया गया है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर वासु जैन को सीईओ सक्ती बनाया गया है।
राज्य सेवा के अफसरों के तबादले में संशोधन
नगरीय निकाय चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर(Transfer of State Administrative Service officers) किया गया है। जीएडी की ओर से पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट में 60 अफसरों का नाम शामिल है। अब विभाग ने संशोधित आदेश जारी है। जिसमें 7 अफसरों का नाम शामिल है। संशोधित आदेश में अफसरों के वर्तमान और नवीन पदस्थापना के स्थानों में परिवर्तन किया गया है। संशोधित आदेश में 2014 बैच के राप्रसे के अधिकारी घासीराम मरकाम को गरियाबंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद से नहीं हटाया गया है। गिरीश कुमार रामटेके को प्रबंधक, भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मंडल, नवा रायपुर अटल नगर से सचिव, भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मंडल, नवा रायपुर अटल नगर में पदस्थापना दी गई है. वहीं शशिकांत कुर्रे को कोरबा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
यह भी पढ़े:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मन की बात सुनेंगे एकात्म परिसर में