छत्तीसगढ़ : विनायक होम्स का डायरेक्टर गिरफ्तार, 54 करोड़ की ठगी का खुलासा

By : hashtagu, Last Updated : March 5, 2025 | 8:11 pm

जशपुर नगर (छत्तीसगढ़), 5 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर(Jashpur town of Chhattisgarh) की पुलिस ने चिटफंड कंपनी विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जितेंद्र बीसे को 54 करोड़ की ठगी के मामले (54 crore fraud case)में बुधवार को गिरफ्तार किया।

यह ठगी छत्तीसगढ़ के आठ जिलों के लोगों से की गई थी, जिसमें जशपुर भी शामिल है। जशपुर नगर पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बुधवार को बताया कि विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। कंपनी पर 11,396 निवेशकों से करीब 54 करोड़ 38 लाख 11 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि इस घोटाले का मुख्य आरोपी जितेन्द्र बीसे लंबे समय से फरार चल रहा था। अपनी पहचान छुपाने के लिए वह बाबा के भेष में इंदौर में छिपकर रह रहा था। जशपुर पुलिस की सतर्कता के कारण उसे इंदौर से गिरफ्तार किया गया और अब उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अकेले जशपुर जिले के 792 निवेशकों से लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की गई थी। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद बख्श ने कांग्रेस के इशारे पर आदिवासी समाज का अपमान किया:देवलाल ठाकुर