मोहम्मद बख्श ने कांग्रेस के इशारे पर आदिवासी समाज का अपमान किया:देवलाल ठाकुर

By : madhukar dubey, Last Updated : March 5, 2025 | 7:59 pm

विष्णु के सुशासन में मोहम्मद बख्श जैसों को बक्शा नहीं जायेगा:देवलाल ठाकुर

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने बलरामपुर में विजयी जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श(Victorious District Member Mohammad Bakhsh) द्वारा अपनी विजय रैली के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम और स्थानीय विधायक के खिलाफ की गई आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणियों की कड़ी निंदा(Strongly condemn offensive and obscene comments) कर इसे सम्पूर्ण हिन्दू समाज के अंगभूत घटक जनजातीय समाज के अपमान की कांग्रेस-पोषित सोची-समझी कुत्सित मानसिकता का परिचायक बताया है।  ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों का राजनीतिक डीएनए एक-सा है। चुनावी जीत पर अहंकार उनके सिर चढ़कर बोलने लगता है और चुनावी हार पर वे बौखलाहट का प्रदर्शन करने लगते हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  ठाकुर ने कड़े शब्दों में कांग्रेसियों को चेतावनी दी है कि चुनावी जीत-हार के बाद कांग्रेस के लोग अपना मानसिक और भाषायी संतुलन खोकर अपनी बदमिजाजी, बदहवासी और बदजुबानी का प्रदर्शन करने से बाज आ जाएँ। कांग्रेसी यह कतई न भूलें कि छत्तीसगढ़ में अब सनातनी संस्कृति के ध्वजवाहक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है और उसमें इस तरह की बदजुबानी और बदमिजाजी की किसी को कोई इजाजत नहीं है।  ठाकुर ने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों के प्रति किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियाँ और गाली-गलौज करना जनता की भावनाओं व जनादेश का खुला अपमान है और इस तरह के अपराध अक्षम्य हैं। आरोपी जपं सदस्य बख्श की गिरफ्तारी एक सख्त संदेश है कि राजनीतिक सौजन्यता व शिष्टता को भुला बैठे और अहंकार व हताशा में डूबे कांग्रेसियों की बदजुबानी पर विष्णु के सुशासन में कानूनी कार्रवाई करके ऐसी घृणित मानसिकता को पनपने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  भारतमाला परियोजना : अधिग्रहित जमीन की कम कीमत पर बिफरे किसान, ये है पूरी गड़बड़झाले की कहानी