Chhattisgarh : जंगल में ‘क्यों’ मुर्गा और बकरा ?…जादू टोना के ‘झांसा’ देकर ऐसे ठग लिया

लम्बे समय से चल रहे जमीन विवाद के कोर्ट केस को जितवाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में जशपुर पुलिस (Jashpur Police) ने पांच आरोपितो

  • Written By:
  • Updated On - November 2, 2024 / 01:51 PM IST

जशपुरनगर। लम्बे समय से चल रहे जमीन विवाद के कोर्ट केस को जितवाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में जशपुर पुलिस (Jashpur Police) ने पांच आरोपितो को गिरफ्तार किया है। इनमे चार आरोपित सरगुजा जिले (Four accused Surguja district) के रहवासी हैं।

पुलिस को जांच में चला क्या था ठगी का षड्यंत्र

शिकायत पर बगीचा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस पूरे मामले का मास्टर माइंड सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के गेरसा पखना पारा निवासी इंद्र कुमार उर्फ़ मंगल है। संदेह के आधार पर बगीचा पुलिस ने इंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस षड्यंत्र का पूरा तानाबाना उजागर हुआ।

इंद्र ने रची थी साजिश

दरअसल कोर्ट में चल रहे जमीन विवाद में जीत हासिल करने के लिए पीड़ित गंगा राम ने पूजा-पाठ कराने के लिए आरोपित इंद्र कुमार उर्फ़ मंगल से चर्चा की थी। गंगा राम की बात सुन कर,इंद्र कुमार ने उससे रूपये ऐठने के लिए अपने साथियों के साथ मिल कर साजिश रची थी।

इंद्र ने कहा सिद्ध पुजारी पंडा है जो केश में जीत दिला देगा

इस षड्यंत्र के तहत 15 अक्टूबर को इंद्र कुमार ने प्रार्थी गंगा राम को फोन कर बताया कि उसने बगीचा थाना क्षेत्र के महादेवडांड में एक सिद्ध पुजारी पंडा को खोज लिया है। इनकी पूजा के बाद कोर्ट केस में जीत तय है।

जीत की लालच में प्रार्थी पहुंचा महादेवडांड

आरोपित इंद्र कुमार की बातों में आकर प्रार्थी ने एक दोस्त अनिल कुमार के साथ महादेवडांड पहुंच गया। यहां उन्हें आरोपित इंद्र कुमार और उसका एक साथी विनोद कुमार उर्फ़ राजू मिला। दोनों आरोपितो ने उन्हें कार में बैठा कर सीतापुर थाना क्षेत्र के बारोडीह जंगल ले गए।

जंगल में होगी पूजा मिलेगी जीत

पीड़ित के अनुसार बारोडीह में उनके पहुंचने से पहले ही एक पुजारी मौजूद था। उस पुजारी ने उनके जमीन केस के संबंध में पूछताछ कर एक डायरी में नाम पता लिखवा लिया। कुछ देर तक कथित पंडा ने पूजा करने के बाद आगे की पूजा जंगल में करने की बात कहते हुए जंगल में ले आए।

जंगल पहुंचने से पहले इंद्र ने लिया मुर्गा और बकरा

जंगल आने के दौरान आरोपितो ने गांव से एक मुर्गा और बकरा अपने साथ ले लिया। जंगल के किनारे जैसे ही पहुंचे,वैसे ही दो लोग वहां पर पहुंचे और उन पर जादूटोना का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। दोनों आरोपितो ने पीड़ितों के हाथ में मुर्गा और बकरा को पकड़वा कर मोबाईल में वीडियो बना लिया और इसे इंटरनेट मिडिया में प्रसारित करने की धमकी देते हुए रूपये की मांग करने लगे।

आरोपित इंद्र कुमार ने बुलाया फर्जी वर्दी धारी

आरोपितो ने किसी को फोन करके बुलाया। कुछ देर में पुलिस की वर्दी पहने हुए एक और आरोपित मौक़े पर कार से पहुंचा। इस फर्जी पुलिस वाले ने दोनों पीड़ितों को पकड़ कर विनोद चौहान उर्फ़ राजू के घर में ले आया और आरोपितो को डराने के लिए एक डायरी में नाम पता लिख कर उनसे हस्तक्षर करा लिया।

केस खत्म करने के नाम पर मांगे रुपए

फर्जी पुलिस वाले ने केस खत्म कराने के लिए रुपए की मांग करने लगा। दबाव में आकर गंगा राम ने जेब में रखे हुए 22 सौ रूपये निकाल कर फर्जी पुलिस वाले को देकर भाग निकला।

आरोपित इंद्र कुमार उर्फ़ मंगल की शिनाख्त पर बगीचा पुलिस ने इस मामले में शामिल सरगुजा जिले के सीतापुर के गिरहुलडीह निवासी विनोद कुमार चौहान उर्फ़ राजू 32 वर्ष,इसी गांव का रहवासी मानेश्वर मरकाम 52 वर्ष,प्रदीप राम 46 वर्ष और जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के मरोल निवासी किशन कुमार महंत 46 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

अपराध में प्रयुक्त दो कार और पीड़ित से ऐठे गए 22 सौ रकम पुलिस ने जब्त किया है। मामले में बगीचा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,351 (2),351 (3),125,3(5)205 के अंतर्गत अपराध दर्ज करते हुए आरोपितो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : गजब का पड़ोसी, दुश्मनी निकालने पंप के बोर में मिला दिया जहर, फिर ये हुआ…