छत्तीसगढ़ बनेगा ड्रोन और UAV का हब
By : hashtagu, Last Updated : November 23, 2022 | 11:29 am
Dr. Shivkumar Dahariya, Urban Administration and Development Minister of Chhattisgarh Government shared his views during the Chhattisgarh Business Summit 2022 held today at Pragati Maidan, New Delhi. pic.twitter.com/275UQDlSbG
— PHD Chamber (@phdchamber) November 22, 2022
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़ बिजनेस समिट में डेबेस्ट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड ने अधिकारियों ने राज्य में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत की। उसके बाद प्रदेश में ड्रोन और UAV उत्पादन यूनिट लगाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
कंपनी की ओर से मनीष वाजपेई ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। यह कंपनी 50 करोड़ 95 लाख रुपए का निवेश करेगी। एथेनॉल उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए एनकेजे बायोफ्यूल, दुर्ग ने भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
यह कंपनी 140 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी की ओर से राजेश गौतम ने हस्ताक्षर किए। एमओयू पर हस्ताक्षर के समय नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्याम सुंदर बजाज, रुरल इंडस्ट्री के संचालक अरुण प्रसाद, राज्य औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी संचालक अनिल श्रीवास्तव भी मौजूद थे। बिजनेस समिट में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, लघु वनोपज, हस्तशिल्प और हथकरघा आदि क्षेत्रों में अवसरों और निवेश की संभावनाओं-सुविधाओं की जानकारी देकर कारोबारियों, उद्यमियों और निर्यातकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।